Trending Photos
Prashant Kishor on Bihar Politics: कांग्रेस को ना कहने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर बिहार में राजनीतिक में एंट्री लेने वाले हैं. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने सोमवार को संकेत दिए और ट्वीट कर बिहार से शुरुआत की बात कही. अपने कुशल राजनीतिक कौशल से रणनीति बनाकर कई पार्टियों को चुनाव जिताने वाले प्रशांत किशोर के राजनीति में उतरने के कयास लगाए जाने लगे हैं.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, 'लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने 10 साल के रोलरकोस्टर की सवारी का नेतृत्व किया. जैसे ही मैं पेज को पलटता हूं, पता चलता है कि अब मुद्दों और 'जन सुराज' के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर्स यानी जनता तक जाने का समय आ गया है.'
My quest to be a meaningful participant in democracy & help shape pro-people policy led to a 10yr rollercoaster ride!
As I turn the page, time to go to the Real Masters, THE PEOPLE,to better understand the issues & the path to “जन सुराज”-Peoples Good Governance
शुरुआत #बिहार से
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 2, 2022
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को नहीं मिली इजाजत, फिर भी जाएंगे उस्मानिया यूनिवर्सिटी
इससे पहले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कांग्रेस ज्वॉइन करने की अटकलों को नकारते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था, 'मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.' साथ ही उन्होंने कहा, 'मेरी विनम्र राय है कि परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से गहरी जड़ें जमाने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए पार्टी को मुझसे ज्यादा नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.'
I declined the generous offer of #congress to join the party as part of the EAG & take responsibility for the elections.
In my humble opinion, more than me the party needs leadership and collective will to fix the deep rooted structural problems through transformational reforms.
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) April 26, 2022
लाइव टीवी