Bihar Politics: कांग्रेस को न कहने के बाद Prashant Kishor बिहार की राजनीति में फिर एंट्री के लिए तैयार?
Advertisement
trendingNow11171275

Bihar Politics: कांग्रेस को न कहने के बाद Prashant Kishor बिहार की राजनीति में फिर एंट्री के लिए तैयार?

Prashant Kishor on Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के एक बार फिर बिहार की राजनीति में एंट्री के कयास लगाए जाने लगे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुद्दों और 'जन सुराज' के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर्स यानी जनता तक जाने का समय आ गया है.

Bihar Politics: कांग्रेस को न कहने के बाद Prashant Kishor बिहार की राजनीति में फिर एंट्री के लिए तैयार?

Prashant Kishor on Bihar Politics: कांग्रेस को ना कहने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर बिहार में राजनीतिक में एंट्री लेने वाले हैं. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने सोमवार को संकेत दिए और ट्वीट कर बिहार से शुरुआत की बात कही. अपने कुशल राजनीतिक कौशल से रणनीति बनाकर कई पार्टियों को चुनाव जिताने वाले प्रशांत किशोर के राजनीति में उतरने के कयास लगाए जाने लगे हैं.

जनता तक जाने का समय आ गया: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, 'लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने 10 साल के रोलरकोस्टर की सवारी का नेतृत्व किया. जैसे ही मैं पेज को पलटता हूं, पता चलता है कि अब मुद्दों और 'जन सुराज' के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर्स यानी जनता तक जाने का समय आ गया है.'

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को नहीं मिली इजाजत, फिर भी जाएंगे उस्मानिया यूनिवर्सिटी

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर कसा था तंज

इससे पहले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कांग्रेस ज्वॉइन करने की अटकलों को नकारते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था, 'मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.' साथ ही उन्होंने कहा, 'मेरी विनम्र राय है कि परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से गहरी जड़ें जमाने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए पार्टी को मुझसे ज्यादा नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news