कोरोना पर PM Narendra Modi ने की ऑल पार्टी मीटिंग, कांग्रेस नेता नहीं हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1946633

कोरोना पर PM Narendra Modi ने की ऑल पार्टी मीटिंग, कांग्रेस नेता नहीं हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने Covid-19 की वर्तमान स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित कुछ पार्टियां शामिल नहीं हुईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को Covid-19 की वर्तमान स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक की. कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और शिरोमणि अकाली दल सहित कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने इस बैठक का बहिष्कार किया. इस बैठक में स्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा एक पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया. 

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने की ऑल पार्टी मीटिंग
  2. कोरोना की वर्तमान स्थिति पर हुई चर्चा
  3. गृह मंत्री शाह ने किया मीटिंग का संचालन

'भारत की स्थिति बाकी दुनिया से बेहतर'

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आखिरी में एक छोटा सा भाषण देते हुए उल्लेख किया कि हम COVID से सावधानी से निपट रहे हैं और COVID के संबंध में भारत की स्थिति बाकी दुनिया से बेहतर है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक का संचालन किया. लोक सभा के एक सदस्य ने बताया कि आज की बैठक में विशेष रूप से COVID की स्थिति पर बहुत गहन चर्चा हुई. 

ये दल हुए शामिल 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में शिव सेना, NCP, AIDMK, बीजू जनता दल, YSR कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), JDU, जनता दल (S), तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), तमकल मनीला कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (BSP) सहित कुछ अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी बैठक का बहिष्कार किया.

'सत्र सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो'

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अलावा राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया भी उपस्थित थे. संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री ने कहा था कि Covid-19 सहित सभी मुद्दों पर यह सत्र सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो क्योंकि जनता कई मुद्दों पर जवाब चाहती है.

यह भी पढ़ें: दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी की मौत: सरकार

कांग्रेस ने पहले ही कर दिया था ऐलान 

उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार भी पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री ने दोनों सदनों के नेताओं से मंगलवार की शाम कुछ समय निकालने का आग्रह किया था और कहा कि वह महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उन्हें भी देना चाहते हैं. कांग्रेस ने पहले ही कह दिया था कि वह कोविड-19 पर सभी पार्टियों के सदन के नेताओं के साथ होने वाली सरकार की बैठक में शरीक नहीं होगी. केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा का सहयोगी रह चुका शिरोमणि अकाली दल ने भी बैठक में हिस्सा नहीं लेने की बात कही थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news