पंजाब में 14 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. लेकिन इससे पहले उम्मीदवार खास चुनाव चिन्ह के लिए आपस में भिड़ गए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने लकी ड्रॉ के जरिए एक उम्मीदवार को वो चुनाव चिन्ह देने का फैसला किया. लोगों का मानना है कि वो चुनाव चिन्ह उन्हें वोट दिलाने में मदद करेगा.
Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में 14 फरवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव (MCD Elections) के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न के तौर पर 'ट्रैक्टर पर बैठा किसान' की सबसे अधिक मांग रही. अधिकारियों के अनुसार, कुछ उम्मीदवारों ने कहा कि इस चिह्न के जरिए उन्हें उन मतदाताओं का वोट प्राप्त करने में सहायता मिलेगी जो दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे किसानों के प्रति समर्थन जता रहे हैं.
आजाद ग्रुप के अगुवा एवं मोहाली के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने कहा कि उन्हें भी यह चिह्न मंजूर हुआ है. नवांशहर निगम समिति के 19 वार्ड में करीब 7 निर्दलीय उम्मीदवार इस चुनाव चिह्न के साथ किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं मोहाली में खरड़ के 13 नंबर वार्ड से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रही उम्मीदवार के पति कुलदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि 'ट्रैक्टर पर बैठा किसान' चिह्न के जरिए उन्हें वोट मिलने में आसानी होगी. यह चिह्न किसानों के साथ ही एग्रीकल्चर मजदूर को दर्शाता है. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धू ने आगे कहा कि किसान आंदोलन के मद्देनजर यह चिह्न प्रत्येक निर्दलीय उम्मीदवार की पहली पसंद रहा.
ये भी पढ़ें:- 3 लाख से भी कम में खरीद सकते हैं ये 2 धांसू कार, फीचर्स भी हैं कमाल
अधिकारियों ने कहा कि जिन वार्ड में इस चिह्न की मांग करने वालों की संख्या अधिक रही, वहां ड्रॉ निकाला गया. पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों में कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य चुनाव कार्यालय के मुताबिक, कुल 9,222 उम्मीदवारों में से 2,832 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 2,037 उम्मीदवार, अकाली दल के 1,569, भाजपा के 1,003 ,जबकि आम आदमी पार्टी के 1,606 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 8 नगर निगम, 109 नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा.
Video-