Punjab Politics Latest: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के आरोपों पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शनिवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मैं गरीब हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं.
Trending Photos
Punjab Politics Latest: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस खुद ही सरकार और विपक्ष की भूमिका निभा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के आरोपों पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शनिवार को पलटवार किया. चन्नी ने कहा, 'मैं गरीब हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं.'
'मैं गरीब हूं लेकिन कमजोर नहीं'
CM चरणजीत सिंह चन्नी शनिवार को सतलुज नदी पर पुल की आधारशिला रखने के लिए रूपनगर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में सिद्धू को तीखा जवाब दिया और कहा कि वे धीरे-धीरे पंजाब के सारे मसले सुलझा लेंगे.
सीएम चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मैं गरीब हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं. मैं बेअदबी समेत पंजाब (Punjab) की जनता के सारे मुद्दे हल कर सकता हूं. अब तो पंजाब की जनता भी कहने लगी है कि घर-घर दे विच चली गल, चन्नी करदा मसले हल.'
CM चन्नी का यह भाषण पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के लिए सीधा संदेश माना जा रहा है कि वे उनकी धमकियों के आगे दबने वाले नहीं हैं और धीरे-धीरे अपने तरीके से सरकार चलाते रहेंगे. चन्नी के इस दोटूक के बाद अब सिद्धू की ओर से उन पर और राजनीतिक हमले की संभावना जताई जा रही है.
बताते चलें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार को पंजाब में प्रेस वार्ता करते कहा था कि वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना काम करना जारी रखेंगे. हालांकि वे अपना पद उसी दिन संभालेंगे, जब पंजाब में नए डीजीपी और एडवोकेट जनरल की नियुक्ति हो जाएगी.
जानकारी के मुताबिक अकाली सरकार के दौरान बेअदबी मामले में लोगों ने कई जगह हिंसक प्रदर्शन किया था. उस दौरान सुमेध सिंह सैनी प्रदेश के डीजीपी थे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए गोली चलाई थी. कैप्टन अमरिंदर सरकार आने के बाद इस मामले की जांच शुरू हुई. उस दौरान एपीएस देओल पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के वकील थे.
सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का कहना है कि बेअदबी मामले की जांच को अंजाम तक ले जाने में एडवोकेट जनरल और डीजीपी की अहम भूमिका होगी. लेकिन मौजूदा दोनों अफसरों के रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी मुश्किल है. इसलिए इन दोनों को हटाया जाए.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर को लेकर पंजाब कांग्रेस में दो फाड़, सिद्धू ने सीएम चन्नी के संकेतों को किया दरकिनार
सिद्धू की इस धमकी के बाद पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं सीएम चन्नी सरकार ने नया डीजीपी चुनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग को 10 नामों की सूची भेजी है. आयोग इनमें से किन्हीं 3 नामों को शॉर्टलिस्ट करके भेजेगा. उसके बाद सरकार उनमें से किसी एक नाम को चुनकर नया डीजीपी नियुक्त कर देगी.
सीएम चन्नी (Charanjit Singh Channi) इस मामले में धीरे-धीरे अपने तरीके से काम कर रहे हैं. लेकिन वे सिद्धू के सामने झुकते हुए भी दिखना नहीं चाहते, इसलिए अब वे सिद्धू के खिलाफ इशारों-इशारों में अपने मजबूत होने का संदेश दे रहे हैं.
LIVE TV