Republic Day पर दिखेगा Rafale का जलवा, बनेगा शो स्टॉपर
Advertisement
trendingNow1830757

Republic Day पर दिखेगा Rafale का जलवा, बनेगा शो स्टॉपर

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बार फ्लाईपास्ट दो चरणों में होगा और सबसे खास बात ये होगी कि इस बार के फ्लाईपास्ट में राफेल भी शामिल होगा जिसे देखने के लिए पूरा देश बेताब है. 

फाइल फोटो

दिल्ली- Republic Day 2021- देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार की परेड में भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force) के 38 एयरक्राफ्ट (Aircraft) और 4 हेलीकॉप्टर (Helicopter) भी अपना दम दिखाएंगे जिनमें 15 फाइटर्स, 5 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 17 हेलीकॉप्टर का जलवा देश देखेगा.

  1. राफेल की ताकत देखेगी दुनिया
  2. जोरों पर गणतंत्र दिवस की तैयारी
  3. 2 चरणों में होगा फ्लाईपास्ट

2 चरण में होगा फ्लाईपास्ट

एयर फोर्स के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने जानकारी दी है कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड की फॉर्मेशन में रुद्र, सुदर्शन, रक्षक, एकलव्य और ब्रह्मास्त्र को जगह दी गई है. फ्लाईपास्ट का पूरा कार्यक्रम 2 चरणों में पूरा किया जाएगा जिसका पहला चरण सुबह 10 बजकर 4 मिनट से लेकर 10.20 तक चलेगा. दूसरा चरण परेड के बाद 11 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और 11.45 मिनट तक चलेगा.

ये भी पढ़ें-  सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा! बढ़ी सैलरी के साथ मिलेगा 6 महीने का वेतन

राफेल बनेगा शो स्टॉपर

इस पूरे फ्लाईपास्ट का सबसे खास आकर्षण (Attraction) राफेल रहेगा जो इस पूरे शो का शो स्टॉपर (Show Stopper) बनेगा. भारत ने पिछले साल ही 5 राफेल प्लेन फ्रांस (France) से खरीदे हैं और इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दुनिया दिल्ली से भारतीय वायुसेना का दम देखेगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news