Trending Photos
कोल्लम: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मछुआरों के जीवन को करीब से देखने समझने के लिए उनके साथ नाव में सवार होकर समुद्र में गए और जब जाल डाला गया, तो उन्होंने भी बाकी मछुआरों के साथ समुद्र में छलांग लगा दी. राहुल गांधी तट पर पहुंचने से पहले करीब 10 मिनट तैरते रहे. उस वक्त नाव पर राहुल का एक सिक्योरिटी ऑफीसर भी था.
समुद्र में नाव की सवारी करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जब देखा कि मछली पकड़ने के लिए जाल डालने के बाद कुछ मछुआरे समुद्र में छलांग लगा रहे हैं, तब उन्होंने भी छलांग लगा दी. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ मौजूद रहे कांग्रेस के एक नेता ने बताया, 'राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हमें बताए बगैर ही पानी में उतर गये. हम सभी दंग रह गये लेकिन वह बहुत सहज दिख रहे थे. वह करीब 10 मिनट तक पानी में रहे. राहुल एक अच्छे तैराक हैं.' राहुल नीली टी-शर्ट और खाकी ट्राउजर पहने ही समुद्र में कूद गए. थंगासेरी तट पर लौटने के बाद राहुल ने अपने गीले कपड़े बदले.
#WATCH| Kerala: Congress leader Rahul Gandhi took a dip in the sea with fishermen in Kollam (24.02.2021)
(Source: Congress office) pic.twitter.com/OovjQ4MSSM
— ANI (@ANI) February 25, 2021
यह भी पढ़ें: LIVE: OTT और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी, बेहद सख्त हुए नियम
राहुल के साथ नाव पर 23 मछुआरे थे. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति महासचिव के.सी वेणुगोपाल और टी.एन प्रतापन सहित पार्टी के चार नेता भी मौजूद रहे. मछुआरों ने राहुल को नाव पर ही ब्रेड और मछली करी खिलाई. सूत्रों के मुताबिक राहुल करीब ढाई घंटे समुद्र में रहे. उन्होंने मछुआरों द्वारा पकाई गई करी का लुत्फ उठाया. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान मछुआरा समुदाय की समस्याओं को भी सुना. नाव के मालिक बीजू लॉरेंस ने कहा कि कांग्रेस नेता (Congress) ने उनसे उनके परिवार और आमदनी के श्रोत के बारे में पूछा.
LIVE TV