Lok Sabha Election 2024: मायावती का बड़ा बयान, कहा- 'किसी गठबंधन से समझौता नहीं, अकेले चुनाव लड़ेगी BSP'
Advertisement
trendingNow11847388

Lok Sabha Election 2024: मायावती का बड़ा बयान, कहा- 'किसी गठबंधन से समझौता नहीं, अकेले चुनाव लड़ेगी BSP'

BSP News: बीएसपी नेता मायावती (Mayawati) ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है. क्या बीएसपी चुनावों से पहले किसी गठबंधन का हिस्सा बनेगी? ऐसे सवालों और अटकलोंं पर विराम लगाते हुए मायावती ने आज अपनी पार्टी का रुख एकदम साफ कर दिया है.

File Photo

Rajasthan Election: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज एक बार फिर तमाम अटकलों को खारिज करते हुए यह साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी विपक्ष के INDIA गठबंधन का साथ नहीं देने जा रही है. पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि मायावती मुंबई में होने वाली विपक्ष के INDIA अलायंस की बैठक से पहले गठबंधन को लेकर संपर्क में हैं. ऐसे में मायावती ने ऐसी सभी चर्चाओं पर विराम देते हुए कहा कि न तो 'NDA' और ना ही 'I.N.D.I.A' फ्रंट वो किसी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करते हुए चुनाव नहीं लड़ेंगी. मायावती ने ये भी कहा है कि दोनों गठबंधन जातिवादी और गरीब विरोधी हैं. इसलिए बहुजन समाज पार्टी 2024 का लोक सभा चुनाव अकेले लड़ेगी. 

विधानसभा चुनावों पर बड़ा बयान

इसके साथ ही मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी चार राज्यों के विधानसभा चुनाव भी अकेले लड़ेगी. मायावती के इस बयान से पहले ही बीएसपी ने साफ कर दिया था कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने यहां पार्टी की 'संकल्प यात्रा' के समापन पर कहा कि पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.

पांच कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान

पार्टी की यह यात्रा 16 अगस्त को धौलपुर से शुरू हुई थी जो मंगलवार को जयपुर में संपन्न हुई. इस दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता ने ये भी कहा, ‘बसपा ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है. वह सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. अब तक पांच उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है जिनमें धौलपुर, करौली, जुनून और झुंझुनू की खेतड़ी की सीट शामिल है.’

महिलाओं के प्रति अपराध के लिए गहलोत सरकार पर निशाना

आनंद ने महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि का आरोप लगाते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया, ‘चार साल के कार्यकाल में लाखों युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है। उनके लिए नौकरी के कोई अवसर पैदा नहीं किया गया, माताओं और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है.’

बीजेपी पर हमलावर हुई बीएसपी

वहीं केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर प्रहार करते हुए आनंद ने कहा,‘केंद्र सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी मगर हकीकत में किसान भाइयों की आय दिन-ब-दिन घटती जा रही है. 2022 तक गरीबों को घर देने का वादा भी महज एक जुमला निकला. अच्छे दिन का वादा कर देश की जनता को गरीबी, बेरोज़गारी और महंगाई की आग में झोंककर सरकार चैन की नींद सो रही है.’

Trending news