Ajmer Accident News: सामने से ट्रक आता देख अनियंत्रित हुई परीक्षार्थियों से भरी कार, भीषण हादसे में 6 लोग हुए घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2486522

Ajmer Accident News: सामने से ट्रक आता देख अनियंत्रित हुई परीक्षार्थियों से भरी कार, भीषण हादसे में 6 लोग हुए घायल

Ajmer Accident News: भिनाय थाना क्षेत्र के गुढ़ा खुर्द देवलिया कलां गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रिपोर्ट्स की मानें, तो परीक्षार्थियों से भरी एक कार देवास के पास ट्रक के सामने आ जाने से अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार सभी परीक्षार्थी ब्यावर से सीईटी परीक्षा देने जा रहे थे. 

Ajmer Accident News: सामने से ट्रक आता देख अनियंत्रित हुई परीक्षार्थियों से भरी कार, भीषण हादसे में 6 लोग हुए घायल
Ajmer Accident News: भिनाय थाना क्षेत्र के गुढ़ा खुर्द देवलिया कलां गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रिपोर्ट्स की मानें, तो परीक्षार्थियों से भरी एक कार देवास के पास ट्रक के सामने आ जाने से अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार सभी परीक्षार्थी ब्यावर से सीईटी परीक्षा देने जा रहे थे. इस भीषण हादसे में कार में सवार 5 बालिकाएं और एक बालक समेत कुल 6 परीक्षार्थी घायल हुए हैं. सभी घायलों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 
 
हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता भंवरलाल बूला अस्पताल पहुंचे और घायल परीक्षार्थियों से मुलाकात की. इस हादसे की वजह से सभी परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए. उधर हादसे की जानकारी मिलने पर परीक्षार्थियों के परिजन भी एक-एक कर पहुंचे. जानकारी के अनुसार गुढ़ा खुर्द निवासी कुमारी सोनू पुत्री हरचंद बैरवा, गायत्री पुत्री गोपाल प्रजापत, सावित्री पुत्री गोपाल प्रजापत, शर्मिला पुत्री सुखलाल प्रजापत, गटका पुत्री मंगल प्रजापत तथा दिनेश पुत्र रामलाल प्रजापत बुधवार को समान पात्रता परीक्षा देने के लिए गांव से एक कार में सवार होकर ब्यावर की और आ रहे थे. 
 
बताया जा रहा है कि देवास के पास सामने से ट्रक आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार परीक्षार्थी स्वयं दिनेश कुमार चला रहा था. जानकारी मिली है कि घायल सोनू का परीक्षा केन्द्र पटेल स्कूल, गायत्री का छावनी स्कूल, सावित्री तथा शर्मिला का बीएल गोठी स्कूल, गटका का मोहम्मद अली स्कूल तथा दिनेश का परीक्षा केन्द्र बाल मंदिर स्कूल था.
 

Trending news