Ajmer: RSS की ओर से आयोजित हुआ बड़े खेल का आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1346751

Ajmer: RSS की ओर से आयोजित हुआ बड़े खेल का आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अजमेर की तोपदड़ा ग्राउंड में बड़े खेल का आयोजन किया गया.  इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ ही अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें अलग-अलग कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिससे कि हर परिस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बाधाओं

Ajmer: RSS की ओर से आयोजित हुआ बड़े खेल का आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग

Ajmer: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अजमेर की तोपदड़ा ग्राउंड में बड़े खेल का आयोजन किया गया.  इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ ही अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें अलग-अलग कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिससे कि हर परिस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बाधाओं को पार कर सके.

चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संघचालक जगजीत सिंह राणा ने बताया कि युवाओं में धैर्य और मनोबल बढ़े इस उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता रहा है और आज इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है जहां युवाओं ने अग्नि से कैसे निकलना है बड़े पहाड़ों को किस तरह से पार करना है उचाई से किस तरह से बचना है.  इन सभी परिस्थितियों को लेकर जानकारी देने के साथ ही उन्हें ताकतवर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि वह हर परिस्थिति में अपने आप को साबित करते हुए आगे बढ़ सके.

 अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि आर एस एस की ओर से गर्जना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई है देश में चल रहे माहौल को ध्यान में रखते हुए उन्हें विभिन्न जानकारियां देने के साथ ही उनके मनोबल को किस तरह से बढ़ाया जा सके इसे लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

Reporter: Ashok Bhati

अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी

स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए

Trending news