अलवर जिले के उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात में आज भी लगातार दूसरे दिन कोहरा छाया हुआ है.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान के अलवर जिले के उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात में आज भी लगातार दूसरे दिन कोहरा छाया हुआ है. कम दृश्यता के चलते थोड़ी दूरी के बाद कुछ भी नजर नहीं आ रहा है और वाहन चालकों को भी वाहन धीमी गति से चलाने पड़ रहे है. कोहरे के साथ चल रही हल्की ठंडी हवाएं नश्तर सी चुभ रही है. नश्तर सी चुभती इन ठंडी हल्की हवाओं के कारण ही हाड़ गलाने वाली सर्दी बरकरार है.
यह भी पढ़ें - Ajmer: किसान के बेटे ने विकसित किया मंदिर, श्रद्धालुओं का लगने लगा तांता
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों से अचानक बदले मौसम के साथ हुई मावठ और हिमालय से आती बर्फीली हवाओं के कारण उपखंड मुख्यालय समेत देहात में शीतलहर का साया बना हुआ है. उपखंड मुख्यालय के अलावा देहात के फतेहपुरा, रामपुराडाबला, गोविंदगढ़, अखेपुरा, समरथपुरा, जसवंतपुरा, कालेसरा, बुधवाड़ा, पिचोलिया, गढ़ी गुजरान, पगारा समेत अन्य गांवो में भी कोहरा छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें - 3 साल के बच्चे की तलाश में खंगाल रहे हैं कुंए, जंगल और पहाडियां
इन क्षेत्रों में भी कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने शीतलहर और गलन को हावी कर रखा है. पिछले कई दिनों से सुबह शाम वातावरण में पनपती हाड़ गलाने वाली सर्दी और ठंडक के साथ ही नश्तर सी चुभती सर्द हवाओं के कारण आमजन के लिए शीतलहर परेशानी का सबब बनी हुई है. जिसके चलते आमजन को सर्दी से बचाव के लिए गर्म और ऊनी कपड़ों के साथ अलाव और गर्म पेय का सहारा लेना पड़ रहा है.
Report: Manveer Singh