Ajmer News: एसडीएम गौरव बुढ़ानिया ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, ब्यावर में जांची व्यवस्थाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2110380

Ajmer News: एसडीएम गौरव बुढ़ानिया ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, ब्यावर में जांची व्यवस्थाएं

Ajmer News: एसडीएम गौरव बुढ़ानिया ने मेवाड़ी गेट स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, ब्यावर में व्यवस्थाएं जांची.दवाईयों के भंडारण की व्यवस्थाओं के साथ ममता कार्ड सहित लैब का भी निरीक्षण किया.

Ajmer News: एसडीएम गौरव बुढ़ानिया ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, ब्यावर में जांची व्यवस्थाएं

Ajmer news: अजमेर के ब्यावर में राज्य सरकार के निर्देश पर चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपखंड अधिकारी गौरव बुढ़ानिया ने मेवाडी गेट स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ओपीडी सेवा पंजीयन काउंटर, वैक्सीन स्टोरेज, ममता कार्ड, रोगी उपचार सहित लैब का निरीक्षण किया.

 ममता कार्ड सहित लैब का भी निरीक्षण किया

 निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि सीएचसी पर प्रतिदिन एक सौ से अधिक रोगियों का आउटडोर रहता है. जिन्हें सभी प्रकार की सेवाएं यहां कार्यरत स्टाफ की और से समय पर दी जाती है, एसडीएम बुढ़ानिया ने दवाईयों के भंडारण की व्यवस्थाओं के साथ ममता कार्ड सहित लैब का भी निरीक्षण किया.

व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई हैं

 इस दौरान उन्होंने स्वयं ने रक्त जांच करवाकर व्यवस्थाओं की जांच की. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था भी व्यवस्थित पाई गई. निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी राजेन्द्र तापडिया,लैब तकनीशियन हर्ष खण्डेलवाल सहित एएनएम आदि मौजूद रहे. औचक निरीक्षण पर एसडीएम बुढ़ानिया ने संतोष जताते हुए बताया कि निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई है.सीएचसी में रोगी सेवाएं भी बेहतर मिली है.साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था भी बेहतर पाई गई है.

रिपोर्टर- दिलीप चौहान

ये भी पढ़ें- RSMSSB Recruitment 2024: आरएसएमएसएसबी ने निकाली भर्तियां,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर,हॉस्टल सुप्रींटेंडेंट और LDC के भरे जाएंगे इतने पद

 

Trending news