Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर के हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिन्दी सप्ताह का गुरूवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया.
Trending Photos
Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर के हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिन्दी सप्ताह का गुरूवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया. समापन समारोह हेतु महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य तिथि के रूप में प्रचार्य विरेंद्र सिंह भाटी ने शिकर की. विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जलालुददीन काठात और विभाग अध्यक्ष डॉक्टर वीना सोनी थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर माला चढाकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस मौके पर अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया.
इस दौरान मुख्य अतिथि प्राचार्य विरेंद्र सिंह भाटी ने संबोधन में हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार हेतु विविध सुझाव दिये . विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जलालुद्दीन काठात ने मातृभाषा, राष्ट्रभाषा हिन्दी की महत्ता और प्रयोग की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किये . सात दिनों तक चले हिंदी दिवस सप्ताह के दौरान भाषण, निबन्ध, नारा लेखन, श्रुतलेख, सुलेख एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया . हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र.छात्राओं ने बढ़.चढ़ कर भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में कोमल आबासरा, चंदन मेहरा, राहुल बंजारा क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे. निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम हरिता चौधरी द्वितीय गायत्री कुमावत तृतीय चंदन मेहरा स्थान प्राप्त किया. नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल आबासरा द्वितीय गायत्री कुमावत एवं तृतीय स्थान पर दीपल बाकोलिया पर रहे.
यह भी पढ़े- 21 साल की हसीना अवनीत कौर ने ग्रीन रिवीलिंग ड्रेस पहनकर गिराईं बिजलियां, फैंस घायल
श्रुतलेख प्रतियोगिता में संगीता रावत अजय सिंह एवं हर्षवर्धन ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गायत्री कुमावत, द्वितीय स्थान पर कोमल आबासरा एवं तृतीय स्थान पर हरिता चौधरी रहे. काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम गायत्री कुमावत, द्वितीय दीपल बाकोलिया एवं चंदन मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. काव्य पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर शैलजा अग्निहोत्री, डॉक्टर कला जैन डॉक्टर कामना सहाय रहे.
कार्यक्रम के दोरान प्रतियोगिता विजेताओं को पुरूस्कृत कर उन्हे सम्मानित किया गया. इस दौरान विभाग प्रभारी डॉक्टर वीना सोनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया . कार्यक्रम का संचालन डॉ हरीश कुमार ने किया. इस अवसर पर डॉ सुनीता अवस्थी, डॉ दीपाली शर्मा, डॉ प्रतिमा खमरा, डॉ एमआर सिंगारिया, डॉ आर एस भाम्बी, डॉ हरीश गुजराती, डॉ नरेन्द्र साद, डॉ सुलक्ष्मी तोषनीवाल, गरिमा आदि उपस्थित रहे.