Ajmer: अजमेर जल समस्या को लेकर पार्षदों ने दिया, अधिकारियों को अल्टीमेटम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350353

Ajmer: अजमेर जल समस्या को लेकर पार्षदों ने दिया, अधिकारियों को अल्टीमेटम

अजमेर में पानी की समस्या को लेकर मेयर ने कहा कि 10 दिन के बाद सभी पार्षद एक बड़ा आंदोलन करेंगे और जनता को लेकर जयपुर कूच किया जा सकता है. 

पार्षदों ने किया अधिकारियों का घेराव

Ajmer: अजमेर में पानी की समस्या को लेकर डिप्टी मेयर नीरज जैन के नेतृत्व में, पार्षदों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया. इस दौरान पानी की समस्या को जल्द सही करने की मांग रखी गई, ऐसे में पार्षदों ने अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया और सभी पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को नोट भी करवाया. अजमेर के पॉवार सर्किल स्थित जलदाय विभाग पर सभी पार्षदों ने विधायक वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद डिप्टी मेयर व उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षद एक बार फिर जलदाय विभाग पहुंचे और अतिरिक्त मुख्य अभियंता के समक्ष तमाम शिकायतें नोट करवाई.

इस मौके पर डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि सभी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई 72 घंटे के बाद की जा रही है, जबकि बीसलपुर में पानी पर्याप्त है फिर भी इसकी मॉनिटरिंग सही ढंग से नहीं हो पा रही है, जिसके कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पानी देने का समय भी निर्धारित नहीं है, ऐसे में जरूरतमंद लोगों तक समय पर पानी नहीं पहुंचने के कारण घर में समस्याएं बनी रहती हैं. इन सभी समस्याओं को लेकर पार्षदों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश गोयल के समक्ष अपनी शिकायत लिखावाई और समाधान के लिए 10 दिन का समय दिया. मेयर ने कहा कि 10 दिन के बाद सभी पार्षद एक बड़ा आंदोलन करेंगे और जनता को लेकर जयपुर कूच किया जा सकता है. 

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग मुकेश गोयल ने बताया कि पार्षदों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया हैं, अधिकारियों की बैठक लेकर जल्द समाधान किया जाएगा. ठेकेदारों को भी पाबंद किया जाएगा, जिससे कि पानी की किल्लत को दूर करने के साथ ही वैध रूप से पानी की सप्लाई दी जा सके.

Reporter - Ashok Bhati

अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान में घूम रहे नरपिशाच, 80 साल की बुजुर्ग के साथ हुई दरिंदगी सुनकर कांप जाएगी रूह

Aaj Ka Rashifal : मीन-मकर आज बरतें सावधानी, कर्क गुस्से पर रखें काबू वरना मुसीबत होगी

Trending news