ब्यावर में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि वर्तमान में देश, समाज और परिवार की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है. युवा जिस तरह का व्यवहार करेगा उसका सीधा असर परिवार व समाज पर होता है.
Trending Photos
ब्यावर: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि वर्तमान में देश, समाज और परिवार की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है. युवा जिस तरह का व्यवहार करेगा उसका सीधा असर परिवार व समाज पर होता है. इसलिए हम सब की जिममेदारी है कि वर्तमान में वैचारिक तौर पर युवाओं के दिमाग पर घोले जा रहे जहर को खत्म कर उन्हें सही दिशा में लाया जाए. साथ ही संवैधानिक व सामाजिक मूल्यों की और युवाओं को पुन: मोडने के लिए कार्य किया जाना चाहिए. जिसके लिए महात्मा गांधी की पुस्तक रचनात्मक कार्य द्वारा युवाओं को पुन: इस और मुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लांबा सोमवार को जयपुर से पाली जाते समय कुछ देर के लिए ब्यावर डांक बंगले पर रूके थे.
यह भी पढ़ें- ब्यावर में चिकित्सक पर पोस्टमार्टम नहीं करने का आरोप, विधायक और इनके बीच हुई तनातनी
संबोधित करते हुए लांबा ने कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या रोजगार को लेकर बोर्ड की ओर से काम किया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से रोजगार सृजन के लिए किए जा रहे कार्यों व योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कड़ाई से कार्य किया जा रहा है. सरकार की इन योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाने का काम भी युवा बोर्ड की ओर से किया जा रहा है. इससे पहले लांबा के ब्यावर डाक बंगले पहुंचने पर पार्षद घनश्याम फुलवारी, मगन सौलंकी, जीवराज जावा तथा मुकेश लखन आदि माला पहनाकर स्वागत किया.
Report- Dilip Chouhan