Beawar, Ajmer: अखिल भारतीय खटीक महासभा सकल चौरासी पुष्करराज अजमेर ने राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड गठन की मांग की है. अपनी मांग को लेकर महासभा की और से सीएम के नाम एसडीएम मृदुलसिंह को एक ज्ञापन दिया गया.
Trending Photos
Beawar, Ajmer: अखिल भारतीय खटीक महासभा सकल चौरासी पुष्करराज अजमेर ने राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड गठन की मांग की है. अपनी मांग को लेकर महासभा की और से सीएम के नाम एसडीएम मृदुलसिंह को एक ज्ञापन दिया गया.
एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर सरकार द्वारा सभी समाजों के विकास की और ध्यान दिया जाकर विभिन्न बोडों, निगमों की स्थापना की गई है और उनके प्रतिनिधियों को सत्ता और संगठन में पहली बार भागीदारी दी गई है, जिसका हम स्वागत करते है, लेकिन अब तक खटीक समाज इससे वंचित रहा है. खटीक समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ा हुआ है. समाज के लोग परम्परागत पुश्तैनी विभिन्न कार्य जैसे बकरी-बकरा, भेड, गाय-भैंस, मुर्गी, मछली पालन के साथ-साथ अन्य प्रकार के कार्य कर अपने परिवारों का गुजारा करते है.
उपरोक्त समस्त कार्य अत्यंत अल्प आय के है, जिससे परिवारों का पूर्ण रूप से भरण-पोषण भी नहीं हो पाता है और नौकरियां सीमित रह गई है. शिक्षा के अभाव में हमारा समाज पूर्ण रूप से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोसों दूर है. राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े हुए समाज के आर्थिक सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से केशकला बोर्ड, माटी कला बोर्ड, राजस्थान राज्य रजक कल्याण बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, देवनारायण बोर्ड और महात्मा ज्योतिबा फूले बोर्ड आदि है. अत: खटीक समाज के विकास के लिए भी खटीक समाज बोर्ड का गठन किया जाएं जिससे समाज का विकास हो सके.
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी 'पीली ओढ़नी वाली महिला', इंटरनेट पर वायरल
ज्ञापन देने वालों में मोहनलाल दायमा, बाबूलाल सामरिया, शिव सामरिया, अजय चंदेल, शैतानसिंह पंवार, घनश्यामदास नागौरा, कैलाश सूयल, नरेन्द्र बागडी, कन्हैयालाल बागडी, पारस चांवला, दलीचंद खींची, पूनमचंद किराड, गोपाल सामरिया और हरीश सामरिया सहित अन्य शामिल थे.
Reporter: Dilip Chouhan
खबरें और भी हैं...
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत
Bizzare News : एक रात की ही क्यों होती किन्नर की शादी ?
लव ट्रायंगल में ‘लेडी डॉन' रेखा मीना ने करवाया दोस्त का मर्डर! देखें तस्वीरें