Beawar news: ब्यावर के सुभाष उद्यान विजयनगर रोड़ क्षेत्र में धुलंडी के दिन झगड़े के दौरान युवक की हत्या के आरोप में सिटी थाना पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Trending Photos
Beawar: ब्यावर के सुभाष उद्यान विजयनगर रोड़ क्षेत्र में धुलंडी के दिन झगड़े के दौरान युवक की हत्या के आरोप में सिटी थाना पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. गिरफ्तार पांच युवको के अलाव दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी के अनुसार गत 7 मार्च को धुलंडी के दिन कमल जी टाल वाले का मकान सेदरिया ब्यावर निवासी गणेश पुत्र हरीश नायक अपने दोस्तों के साथ सुभाष उद्यान गया था. बताया गया है कि वहां पर पवन, वीरू गुर्जर, दिव्यांश और अन्य साथी पहले से मौजूद थे. जिन्होंने गणेश और उसके साथी बब्लू के साथ मारपीट की.
मारपीट के दौरान गणेश को गंभीर चोटे लगी. घटना के बाद गणेश को गंभीर हालत में उसके भाई विजय ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विजय की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की गई. जिसके बाद हत्या के आरोप में सुनील कुमार भाट पुत्र कालू निवासी डॉक्टर कर्नावट की गली सुनारान चौपड़ ब्यावर, कमल नारवाल उर्फ कमल ठाकुर पुत्र पुरुषोत्तम नारवाल जाति मेघवाल निवासी शाहपुरा मौहल्ला ब्यावर, राजेश सरगरा उर्फ बाबू पुत्र रामप्रताप निवासी बालाजी की खिडकी ब्यावर, पवन गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी गुजरान हथाई के पास तेजा चौक ब्यावर और देवाशीष महावर उर्फ चिन्कू पुत्र कमलकिशोर महावर जाति लुहार निवासी कुम्महारान मौहल्ला मेवाड़ी गेट बाहर ब्यावर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इनके अलावा दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों की धरपकड़ में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, सीआई सुरेन्द्रसिंह जोधा, हैड कानिस्टेबल संजय, जितेन्द्रसिंह, कानिस्टेबल भगवान, मोहित, महेश, दिनेश तथा पंकज आदि की मुख्खय भूमिका रही.
ये भी पढ़ें...
मोनालिसा मर्डर केस! जिसके बाद जयपुर में बदल दिए गए अंतिम संस्कार के नियम...
IPL 2023: कई टीमों पर भारी पड़ सकती है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये हो सकती है प्लेइंग-11
Reporter- Dilip Chouhan