जिले में आज 90 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा (REET Exam) का आयोजन हुआ.
Trending Photos
Tonk: जिले में आज 90 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा (REET Exam) का आयोजन हुआ. टोंक शहर (Tonk News) में जहां 46 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. वहीं, मालपुरा में 9, निवाई में 12, देवली में 8, उनियारा में 7, टोडारायसिंह में 5 और पीपलू में 3 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ. जहां करीब 56156 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. जिसमें पहली पारी में 28487 तो दूसरी पारी की परीक्षा में 28495 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे.
यह भी पढ़े- REET 2021: महा'परीक्षा' हुई संपन्न, सरकार ने ली राहत की सांस
रहने-खाने के जबरदस्त इंतजाम किए गए
पहली पारी में 25680 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो 2807 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पारी में 25669 परीक्षार्थी शामिल हुए और 2826 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा (REET) में शामिल हुए परीक्षार्थियों के लिए नगर परिषद सभापति अली अहमद, आयुक्त धर्मपाल चौधरी ने रहने-खाने के जबरदस्त इंतजाम किए. बस स्टैंड (Bus Stand) से लेकर परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों के पहुंचने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए. वहीं, परीक्षार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए बसों के इंतजाम में एडीएम बीसलपुर प्रभाती लाल जाट सुबह से शाम तक बस स्टैंड पर मुस्तैद रहे.
बस स्टेशन पर सामाजिक संगठनों ने भी काउंटर लगाकर की अभ्यर्थियों की मदद
जिला कलेक्टर (District Collector) के निर्देश पर दोनों एडीएम ने फील्ड में माकूल व्यवस्था की. एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने प्रशासनिक और एडीएम प्रभाती लाल जाट ने फील्ड की व्यवस्था देखी. बस स्टेशन पर नगर परिषद की ओर से खाने की व्यवस्था की गई. गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई. अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में परेशानी ना हो इसके लिए जगह-जगह बैनर लगाए गए. बस स्टेशन पर सामाजिक संगठनों ने भी काउंटर लगाकर अभ्यर्थियों की मदद की.
यह भी पढ़े- Bhilwara में सिख समाज ने परीक्षार्थियों के लिए लगाया विशेष लंगर
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
परीक्षा खत्म होने के बाद जैसे ही स्टेशन पर भीड़ बढ़ी, अधिकारियों ने मोर्चा संभाला. सबसे पहले सभी को लाइन लगाकर भोजन कराया गया, जिसमें लड़कियों के लिए अलग व्यवस्था की गई. यहां की जिम्मेदारी कांग्रेस नेता रामदेव चौधरी (Ramdev Chowdhary) संभाल रहे थे. खाना खाने के बाद बसों में भीड़ ना हो इसके लिए एसडीएम प्रभातीलाल, जिला यातायात अधिकारी अवधेश चौधरी, रोडवेज चीफ प्रबंधक राजेंद्र कुमार समेत तमाम कर्मचारी 50-60 अभ्यर्थियों की लाइन लगवाकर पहले लड़कियों को बैठाया फिर लड़कों को बैठाया. इस तरह एक एक गाड़ी को रवाना किया गया.
Report- Purushottam Joshi