प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ BJP ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1046128

प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ BJP ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गहलोत तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, नारी रक्षा करना सके वो सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है, कांग्रेस सरकार हाय-हाय सरीके जमकर नारे लगाए. 

BJP ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

Ajmer: प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Government) के खिलाफ रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला देहात की ओर से हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. पूर्व विधायक एवं जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शहर के चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर एकत्रित हुए जहां पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) के लिखाफ प्रदेश मे बढ़ती महंगाई (Rising inflation) कम करने पैट्रोल तथा डीजल पर वैट कम करने तथा बिजली के दामों मे कमी करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. 

इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गहलोत तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, नारी रक्षा करना सके वो सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है, कांग्रेस सरकार हाय-हाय सरीके जमकर नारे लगाए. 

यह भी पढ़ें- Ajmer: मारपीट के बाद युवक की हत्या, कांग्रेस नेता पर लगे आरोप

देवीशंकर भूतड़ा जिला देहात अध्यक्ष इस दौरान देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Government) द्वारा जयपुर में महंगाई हटाओ महारैली (Mahngai Hatao Maharally) ढकोसला मात्र है क्योंकि राजस्थान (Rajasthan News) में देश की सबसे महंगी बिजली और सबसे अधिक वैट के कारण महंगा डीजल व पेट्रोल कांग्रेस की सरकार के कारण है फिर यह नौटंकी क्यों? उन्होंने जयपुर में हो रही महारैली को कोंग्रेस की नोटकी बताया. 

भूतड़ा ने कहा कि राजस्थान में चौपट होती कानून व्यवस्था व बढ़ते भष्टाचार (Corruption) से ध्यान बाटने का कार्य ये निकम्मी सरकार कर रही है, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव में जो सबज्ज बाग दिखाकर व वादे कर जनता से बोट बटोरे थे. उन पर खरा उतरे और किसानों के कर्ज माफ करे तथा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दे अन्यथा नौटंकी बन्द करे और जनता को यह बताए कि आप के दस दिन और दस की गिनती कब पूरी होंगी. 

यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने किए युवक पर चाकू से वार, अपराधी करता है पागल होने का नाटक

विरोध प्रदर्शन (Protest) के दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश व्यास, पप्पू यादव, शिव सामरिया, दिलीप शर्मा, सज्जनसिंह चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष राकेश नरुका, आनंद तोमर, विजय दगदी, हनुमान जांगिड़, हिमांशु शर्मा, राजेश जांगिड़, मंजू गहलोत, पूजा कुमावत, मुन्नी देवी गहलोत, सपना शर्मा, ललिता जालान, नाथू पारीक, ब्रिजकिशोर शर्मा, रोशन तुंगारिया, मूलसिंह राजपुरोहित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Report- DILIP CHOUHAN

Trending news