Forest Guard Exam 2022: वनरक्षक भर्ती परीक्षा में दो से तीन मिनट की देरी हुई तो नहीं मिला प्रवेश, बिलखते रहे छात्र, परीक्षा सेंटर को खोजने में निकल गया समय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1481033

Forest Guard Exam 2022: वनरक्षक भर्ती परीक्षा में दो से तीन मिनट की देरी हुई तो नहीं मिला प्रवेश, बिलखते रहे छात्र, परीक्षा सेंटर को खोजने में निकल गया समय

forest guard exam 2022: वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में परीक्षा देने अजमेर पहुंचे इन अभ्यार्थियों को जिंदगी में दो से तीन मिटन की क्या कीमत होती है, आज जानकर काफी महंगा पड़ा. स्कूल प्रबंधक की लापरवाही का शिकार हुए उम्मीदवार स्कूल का बोर्ड न लगा होने की वजह से परीक्षा केंद्र खोजते रहे. जिससे वो दो से तीन मिनट लेट पहुंचे तो प्रवेश नहीं दिया गया. 

 

Forest Guard Exam 2022: वनरक्षक भर्ती परीक्षा में दो से तीन मिनट की देरी हुई तो नहीं मिला प्रवेश, बिलखते रहे छात्र, परीक्षा सेंटर को खोजने में निकल गया समय

Rajasthan forest guard exam 2022, Ajmer: वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 देने अजमेर पहुंचे अभ्यर्थी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का शिकार हो गए, समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए. जिसके कारण उन्हें परीक्षा देने से वंचित रहना पड़ा. अजमेर के फाई सागर रोड पर स्थित ब्राइट इंडिया पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने के लिए नागौर सहित अलग-अलग स्थानों से परीक्षार्थी इस सर्दी के मौसम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने रोते बिलखते मीडिया से बातचीत करते हुए स्कूल प्रबंधन से भी परीक्षा देने के लिए अनुमति की मांग रखी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा के लिए बनाए गए नियमों को लेकर उन्हें अवगत कराते हुए परीक्षा से वंचित किया गया. परीक्षार्थियों का कहना है कि वह समय पर ही पहुंच गए थे, लेकिन घंटों तक स्कूल की तलाश ही करते रहे, उन्हें स्कूल की जानकारी कहीं से भी नहीं मिल पा रही थी.

fallbackएग्जाम सेंटर को लेकर न तो कोई बोर्ड स्कूल पर लगाया गया था और नहीं स्कूल का बोर्ड परिसर व क्षेत्र में कहीं दिखाई दिया. जिसके कारण परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी स्कूल की तलाश करते हुए परेशान हो गए. वह करीब 9:00 बजे स्कूल पहुंच सके. ऐसे में 2 दर्जन से अधिक अभ्यर्थी 2 से 5 मिनट लेट हो गए. 

लेकिन उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई. इस जानकारी के बाद स्थानीय पार्षद प्रतिभा सिंह भी स्कूल पहुंची. जिन्होंने बताया कि स्कूल का बोर्ड कहीं पर भी नहीं लगा हुआ है, ऐसे में एग्जाम सेंटर घोषित करने से पहले राज्य सरकार और प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए. इससे लापरवाही के कारण कई परीक्षार्थी इस बेरोजगारी के समय पर अपनी तैयारियां करने के बावजूद परीक्षा से वंचित रह गए.

 ऐसे में उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है, वहीं परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने इस मामले में राहत की मांग की है. रोते बिलखते अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा को लेकर लंबे समय से तैयारियां की थी, ऐसे में स्कूल की लापरवाही के कारण वह परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं.

हंगामा बढ़ता देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. सभी विद्यार्थियों को वहां से रवाना किया पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की कार्रवाई की गई है. अभ्यर्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है, इसके चलते इन्हें अब यहां से रवाना किया गया है ..

Reporter- Ashok Bhati

ये भी पढ़ें- Forest guard Recruitment Exam 2022: वनरक्षक भर्ती परीक्षा राजस्थान के सभी संभाग मुख्यालयों पर जारी, जानें एक्जाम से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट​

 

Trending news