Trending Photos
ब्यावर: तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायालय की और से शनिवार को ब्यावर स्थित न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत के दौरान कुल 702 प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया.
तालुका अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ब्यावर बुलाकीदास व्यास ने कुल 135 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में किया गया, जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 75 प्रकरणों में पीडि़तों के पक्ष में 5 करोड 86 लाख 520 रुपए के अवार्ड पारित किए. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट संख्या एक ब्यावर महावीर सिंह चारण ने 227 प्रकरण, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संखया 2 अजय विश्नोई ने 118 प्रकरण व विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट ब्यावर शैली पारवाल ने 141 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामें के आधार पर किया.
यह भी पढ़ें: गहलोत कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, रीट की आजीवन वैधता समेत लिए गए कई अहम निर्णय
राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का समाधान
राजस्व न्यायालयों में लंबित मुकदमों के निस्तारण के लिए गठित बेंच के सदस्यगण राजेश्वर विश्नोई, अतिरिक्त मुख्खय न्यायिक मजिस्ट्रेट संखया दो ब्यावर व उपखंड अधिकारी राहुल जैन द्वारा 81 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के आपसी राजीनामा के आधार पर निस्तारण में ब्यावर बार संघ अध्यक्ष अधिवक्ता हनुमान सिंह राठौड, सचिव जितेन्द्र सिंह पंवार, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित सटाक, एएस ऑबरोय, एलके व्यास, माधवगोपाल गर्ग, बलवंतसिंह चौहान, जयप्रकाश जांगिड़, टीकमसिंह चौहान, मुकेश दवे, भरत सांखला एवं अन्य समस्त अधिवक्तागण का विशेष योगदान रहा.
सेवा समिति के अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद दिया
राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बुलाकीदास व्यास ने विभिन्न बीमा कम्पनी, बैंक तथा वित्तिय संस्थाओं के अधिकारीगण तथा बार संघ के समस्त अधिवक्तागण तथा आमजन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया.
रिपोर्टर- दिलीप चौहान