Muharram 2023: मुहर्रम की रस्में शुरू, पहले जुम्मे की नमाज़ में मिनी उर्स में उमड़ा अकीदत का सैलाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1789919

Muharram 2023: मुहर्रम की रस्में शुरू, पहले जुम्मे की नमाज़ में मिनी उर्स में उमड़ा अकीदत का सैलाब

Muharram 2023: राजस्थान के अजमेर में मोहर्रम का चांद देखने के साथी मोहर्रम (Muharram) की शुरुआत हो गई. मिनी उर्स (Mini Urs) मोहर्रम की पहले जुम्मे की नमाज़ में व्यवस्था पर नज़र रखते हुए पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, जिला कलेक्टर भारती दीक्षित भी मोहर्रम की व्यवस्था देखने पहुंची है. मिनी उर्स की शुरुआत होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है.

Muharram 2023: मुहर्रम की रस्में शुरू, पहले जुम्मे की नमाज़ में मिनी उर्स में उमड़ा अकीदत का सैलाब

Muharram 2023: मोहर्रम का चांद देखने के साथी मोहर्रम (Muharram) की शुरुआत हो गई. मिनी उर्स (Mini Urs) मोहर्रम की पहले जुम्मे की नमाज़ में व्यवस्था पर नज़र रखते हुए पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, जिला कलेक्टर भारती दीक्षित भी मोहर्रम की व्यवस्था देखने पहुंची है. मिनी उर्स की शुरुआत होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है.

मिनी उर्स मोहर्रम की रस्में शुरू 

मिनी उर्स मोहर्रम  (MIni Urs Muharram) के पहले जुम्मे की नमाज़ में व्यवस्था पर नज़र रखते हुए पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट मय जाप्ता दरगाह के मुख्य निज़ाम गेट पर खड़े रहे. स्थानीय लोगों के साथ ही जायरीनों की बढ़ती भीड़ को काबू करते रहे. खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी ने मोहर्रम की व्यवस्था को लेकर सैयद अब्दुल हक मुन्ना सरकार को मोहर्रम का कन्वीनर बनाया गया. मुन्ना सरकार ने बताया कि कई सालों पहले मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम मनाते आ रहे आज भी हर मुसलमानों के दिलों में ये याद ताज़ा है.

पहले जुम्मे की नमाज़ में उमड़ा अकीदत का सैलाब

इसी याद में हर साल मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है. दरगाह क्षेत्र में हरे रंग के कपड़े पहने जाते है चारों तरफ आशिके हुसैन शहीदाने कर्बला की याद में पीने के पानी की छबील लगाते हैं. अज़मेर में मोहर्रम की 1 तारीख से 10 तारीख तक इमाम हुसैन की शान में तकरीरें मर्सिया पार्टी मर्सियाख्वानी करते देखे जा सकते और शहादत के बयानों का सिलसिला जारी रहता है साथ सलातो सलाम पड़ा जाता. 

ये भी पढ़ें- Gyanvapi: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का होगा ASI सर्वे, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दिया बड़ा झटका

जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क

ख़ादिमों दरगाह परिसर में स्थित मक़बरे में बड़े ताज़िया शरीफ़ के सामने मगरिब की नमाज़ के बाद सलातो सलाम पड़ा जाता है औऱ दरगाह शरीफ़ में लंगर का इंतजाम किया जाता है दरगाह में हर तरफ आशिके हुसैन नजर आते हैं कोई शरबत ,मलीदा, मिठाई, हर तरह की नज़रों नियाज़ लगाई जाती है मिनी उर्स होने के कारण काफ़ी संख्या में बाहर से जायरीनों का आना जाना लगा हुआ है.

Trending news