नागौर जिले के खींवसर के नेशनल हाइवे संख्या 62 पर स्थित पदमसर चौराहे पर लगातार दूसरे दिन उसी जगह हादसा हुआ. एक दिन पहले शनिवार को जो हादसा हुआ उसी जगह दूसरे दिन रविवार शाम पांच बजे हादसा हुआ. रविवार शाम को जोधपुर से नागौर जा रहा ट्रेलर चालक ने बाइक को बचाने के चक्कर में संतुलन खो दिया. फिर भी बाइक चालक चपेट में आ गया.
Trending Photos
Nagaur: नागौर जिले के खींवसर के नेशनल हाइवे संख्या 62 पर स्थित पदमसर चौराहे पर लगातार दूसरे दिन उसी जगह हादसा हुआ. एक दिन पहले शनिवार को जो हादसा हुआ उसी जगह दूसरे दिन रविवार शाम पांच बजे हादसा हुआ. रविवार शाम को जोधपुर से नागौर जा रहा ट्रेलर चालक ने बाइक को बचाने के चक्कर में संतुलन खो दिया. फिर भी बाइक चालक चपेट में आ गया. गनीमत रही कि ट्रेलर चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में बाइक चालक सहित सवार दो घायल हुए. स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल युवक मुकेश पुत्र जगाराम जाति बावरी निवासी सैनणी व राजवीर पुत्र मंछीराम जाति बावरी निवासी लवेरा खुर्द का खींवसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः ट्रेलर ने दो बाइकों को लिया चपेट में, हादसे में घायल युवक की हालत गंभीर
घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरे दिन भी ट्रेलर के सामने अचानक बाइक आ जाने के कारण उसे बचाने के लिए चालक ने संतुलन खो दिया. हादसे में बाइक चालक सहित दो घायल हुए. दोनों का उपचार खींवसर अस्पताल परिसर में चल रहा है. वहीं सूचना मिलते ही खींवसर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर जांच में जुटी.
Report: Damodar Inaniya