टोंक नगर परिषद सहित निवाई (Niwai) और देवली नगर पालिका में अब ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाए जाएंगे, जो अगले 60 दिनों में बनकर तैयार हो जाएंगे.
Trending Photos
Tonk: जिले में पैर पसारते कोरोना (Corona) और सांसें तोड़ते संक्रमण से लड़ने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने टोंक को बड़ी सौगात दी है.
यह भी पढ़ें- Ajmer: JLN Medical College के Ex-students ने सौंपे 24 Oxygen कंसंट्रेटर-30 Oximeter
टोंक नगर परिषद सहित निवाई (Niwai) और देवली नगर पालिका में अब ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाए जाएंगे, जो अगले 60 दिनों में बनकर तैयार हो जाएंगे. टोंक नगर परिषद क्षेत्र में जहां 75 ऑक्सीजन सिलेंडरों की क्षमता वाला प्लांट लगाया जाएगा, वहीं देवली में 50 और निवाई नगर पालिका क्षेत्र में 75 ऑक्सीजन सिलेंडरों वाला प्लांट लगाने की सौगात मुख्यमंत्री गहलोत ने दी है.
यह भी पढ़ें- राजकलेश्वर मंदिर में ग्रामीणों ने जलाई 'अखंड ज्योति', बोले- महादेव दूर करेंगे कोरोना
जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल को आपदा निधि कोष से आवश्यक उपकरण खरीदने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसके बाद उम्मीद यह की जा रही है कि ऑक्सीजन की क्राइसिस से अटक रही लोगों की सांसों को नई जान मिलेगी और कोई ऑक्सीजन के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा.
बता दें कि टोंक जिले में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, वहीं अपुष्ट आंकड़ों से यह संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है और लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. गांव से लेकर शहर तक कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं. श्मशानों में धधकते आग के गोले और विलाप करते परिजनों की तस्वीरें इस बात का उदाहरण है कि कोरोना का फैलते संक्रमण से बचाव ही उपचार है. कोरोना गाइड लाइन की पालना ही परिवार की खुशहाली बनाए रख सकता है.
Reporter- Purushottam Joshi