नागौर जिले (Nagaur News) के जायल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीडिया कला (Deediya Kala) में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Nagaur: राजस्थान के नागौर जिले (Nagaur News) के जायल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीडिया कला (Deediya Kala) में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में 521 परिवारों को आबादी भूमि पट्टे वितरित किए गए.
शिविर के दौरान ने जायल विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल (MLA Dr Manju Devi Meghwal) ने बताया कि सरकार आमजन के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजना चला रही है. इन योजनाओं का लाभ वास्तविक हकदार तक पहुंचाने और आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. प्रत्येक घर तक मीठा पानी पहुंचाने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. इसी दौरान जायल उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी (Sub Divisional Officer Ravindra KumarChoudhary) ने राजस्व साहित्य विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: जयपुर में फिर मिले ओमिक्रॉन मरीज, कोरोना एक्टिव केसों की संख्या हुई 262
शिविर के दौरान 224 नामांतरण, शुद्धि पत्र 75, बंटवारा 13, रास्ते के प्रस्ताव 7, सीमा ज्ञान 53, सहमति से वाद निस्तारण दो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 24, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 20, मुख्यमंत्री ने एकलनारी पेंशन योजना 2, पालनहार योजना 11, जनाधार वितरण 34, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति 14, जन्म मृत्यु पंजीकरण 494, मृदा कार्ड नमूना संग्रहण 102, मृदा कार्ड वितरण 35, फव्वारा सिंचाई प्रस्ताव 2, ड्रिप सिंचाई प्रस्ताव 5, कृषि यंत्र प्रस्ताव 1, विद्युत सप्लाई समस्या समाधान 12, विद्युत मीटर संबंधी समस्या समाधान 6 , रोडवेज पास 26 जारी किए गए. इस मौके पर विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल, उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार समेत सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे. शिविर के दौरान आमजन की समस्याओं का समाधान होने पर सरकार और प्रशासन का आभार जताया गया.
Report: Ramesh