राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को विगत 2 महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा ऐसे में आक्रोशित कर्मचारियों ने आज संयुक्त रूप से अजमेर रोडवेज मुख्यालय पर अपना विरोध जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को विगत 2 महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा ऐसे में आक्रोशित कर्मचारियों ने आज संयुक्त रूप से अजमेर रोडवेज मुख्यालय पर अपना विरोध जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया और सरकार से जल्द वेतन जारी करने की मांग रखी. कर्मचारियों का कहना है कि व्यक्ति अपने वेतन के लिए ही काम करता है और आने वाले समय में कर्मचारियों के परिजनों पर और आर्थिक समस्या आने वाली है.
यह भी पढे़ं- ट्रांसजेंडर को जागरूक करने के लिए संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजन, ये लोग रहे मौजूद
साथ ही स्कूल खुलने वाली है. बच्चों की फीस और कॉपी किताब के खर्चे के अलावा अन्य कई खर्चे भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलना निंदनीय है. वहीं कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार ने कई वादे किए थे. उन वादों पर भी कोई काम नहीं हो रहा है.
कर्मचारियों को छोड़ सरकार अपने संगठन को बचाने के लिए दिल्ली में बैठे हैं. ऐसे में कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है और इसी रोज को प्रकट करते हुए आज प्रदर्शन किया गया है. अगर 2 महीने का वेतन जल्द जारी नहीं किया जाता है तो फिर राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
Reporter: Ashok Bhati