Beawar News:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शीतला सप्तमी का पर्व,महिलाओं ने लगाया माताजी को बास्योड़ा का भोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2184463

Beawar News:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शीतला सप्तमी का पर्व,महिलाओं ने लगाया माताजी को बास्योड़ा का भोग

Beawar News:राजस्थान के ब्यावर शहर में सोमवार को शीतला सप्तमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने एक दिन पूर्व घरों में बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों बास्योंडा का शीतला माता के भोग लगाया. 

Beawar News

Beawar News:राजस्थान के ब्यावर शहर में सोमवार को शीतला सप्तमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने एक दिन पूर्व घरों में बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों बास्योंडा का शीतला माता के भोग लगाया. 

शीतला सप्तमी पर शहर के सुरजपोल गेट स्थित शीतला माता मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित शीतला माता मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं की लंबी कतारे देखी गई. साथ ही सुरजपोल गेट पर मेले का आयोजन भी किया गया जहां पर विभिन्न प्रकार के खिलौनें बिक्री के लिए उपलब्ध थे. मेले में बिक्री के लिए आए मिट्टी के विभिन्न प्रकार के खिलौनों ने बच्चों का मन मोह लिया. 

मेले के दौरान मिट्टी की बनी ईसर-गणगौर की मूर्तिया भी आकर्षण का केन्द्र रही. शीतला सप्तमी के मौके पर सुरजपोल गेट स्थित मंदिर में महिलाओं की लंबी कतार लग गई. महिलाओं ने बारी-बारी माताजी के बास्योंडा का भोग लगाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर महिलाओं ने माताजी को ठंडे पानी से स्नान भी कराया.

शहर के सूरजपोल गेट क्षेत्र, प्रताप नगर, चर्च रोड़, महावीर गंज, मसूदा रोड़, शाहपुरा मौहल्ला, मालियान चौपड़, हाउसिंग बोर्ड तथा सेंदड़ा रोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर शीतला माता मंदिर पर दिनभर पूजा करने वालो की भीड़ जुटी रही. शीतला सप्तमी की पूर्व संध्या पर सुरजपोल गेट स्थित मंदिर पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

जिसमें स्थानीय कलाकारों ने माताजी के दरबार में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिया दी.देर रात तक चली भजन संध्या के दौरान बडी संख्खया में पुरूष तथा महिला श्रद्धालु जमें रहे. 

इसी प्रकार शहर के शाहपुरा मौहल्ला मालियान चौपड स्थित शीतला माता मंदिर पर भी रविवार रात को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भजन गायकों ने माताजी के दरबार में एक से बढ़कर एक माताजी के भजन प्रस्तुत किए.

यह भी पढ़ें:Churu News:राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा-मोदी लहर को लेकर कांग्रेस में भगदड़

Trending news