छोटे भाई की शादी का कार्ड बांटने निकला था बड़ा भाई, कार ने कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1099354

छोटे भाई की शादी का कार्ड बांटने निकला था बड़ा भाई, कार ने कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

नागौर के मकराना उपखंड के रानीगांव के पास नागौर रोड पर मंगलवार को कार और बाइक की टक्कर में बाइक चालक एक युवक की मौत हो गयी और शादी वाले घर का माहौल मातम में बदल गया.

छोटे भाई की शादी का कार्ड बांटने निकला था बड़ा भाई, कार ने कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

Makrana: नागौर के मकराना उपखंड के रानीगांव के पास नागौर रोड पर मंगलवार को कार और बाइक की टक्कर में बाइक चालक एक युवक की मौत हो गयी और शादी वाले घर का माहौल मातम में बदल गया.

यहां भी पढ़ें: shameful: घोड़ी के ऊपर बाइक खड़ी कर युवक ने सारी हदें की पार, देखिए Video

जानकारी के मुताबिक रानीगांव निवासी कैलाश पुत्र रामेश्वर लाल जाति जांगिड़ अपने छोटे भाई की शादी का कार्ड देने पास ही नाइयों की ढाणी में जा रहा था कि इस दौरान जैसे ही वो नागौर हाईवे पर चढ़ा तो अचानक तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.

यहां भी पढ़ें: सड़क हादसे में पति की दर्दनाक मौत, मां-बेटे घायल

कार और बाइक की टक्कर इतनी भयानक दी की टक्कर के बाद बाइक चालक कैलाश बाइक से उछलते हुए 20 फुट की दूरी पर जा गिरा और बाइक भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने कैलाश को कुचामन चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन मतृक कैलाश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद गच्छीपुरा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच जारी है.

रिपोर्ट - हनुमान तंवर

Trending news