वंदे मातरम् के जयकारों के साथ निकली तिरंगा यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1283606

वंदे मातरम् के जयकारों के साथ निकली तिरंगा यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अजयमेरू महानगर के संघचालक सुनील जैन ने कहा कि तिरंगा यात्रा से भिनाय की धरती सरोबार हो गई है. वे रविवार को कस्बे के कुण्ड वाले बालाजी के स्थान पर भिनाय खण्ड में निकाली गई तिरंगा यात्रा के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

वंदे मातरम् के जयकारों के साथ निकली तिरंगा यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अजमेर: अजयमेरू महानगर के संघचालक सुनील जैन ने कहा कि तिरंगा यात्रा से भिनाय की धरती सरोबार हो गई है. वे रविवार को कस्बे के कुण्ड वाले बालाजी के स्थान पर भिनाय खण्ड में निकाली गई तिरंगा यात्रा के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सम्पूर्ण देश में राष्ट्रभक्ति से औत-प्रोत कार्यक्रम किए जा रहे हैं. देश को आजादी दिलाने में कई देशभक्तों व क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है.

आगामी 15 अगस्त को देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. 15 अगस्त 2022 तक आजादी के अमृत महोत्सव का चरम रहेगा. सन् 2047 में भारत आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा. उन्होंने आजादी के सभी क्रांतिकारियों को नमन व वंदन किया. देश पर पहले मुगलों ने बर्बर अत्याचार किए. इसके बाद भारत 200 साल अंग्रेजों का गुलाम रहा. आजादी की कहानियां सुनाना बेहद आसान है, लेकिन आजादी के लिए लाखों क्रांतिकारियों ने अपना जीवन अर्पण किया तब जाकर देश को आजादी मिली थी.

आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना वर्तमान नौजवानों का परम कर्तव्य है. समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सैनिक चांद सिंह गोहिल ने कहा कि आजादी बेहद मुश्किल से मिली है. राष्ट्रीय एकता बनाए रखकर आजाद भारत को विश्व का सिरमौर बनाना है. साथ ही उन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के तीनों रंगों की विस्तार से समझाया और तीनों रंगों की खुबियों को अपनाने के लिए कहा. इससे पूर्व अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वतंत्रता सैनानी गोपाल सिंह खरवा, सेठ दामोदर दास राठी, वीर राजू सिंह रावत व मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप पृज्ज्वलित कर तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण कर स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

सभी अतिथियों का स्वराज 75 समिति के संयोजक सुभाष वर्मा, विश्व हिन्दु परिषद के जिला उपाध्यक्ष विश्वदेव कुमावत, विश्व हिन्दु परिषद भिनाय अध्यक्ष श्यामसुन्दर मिश्रा, बजरंग दल भिनाय अध्यक्ष मुकेश जीनगर ने तिलक लगाकर, केसरिया दुपट्टा ओढाकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया. समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रौढ भाग प्रमुख मनोज दोसाया ने राष्ट्रभक्ति प्रेरणा का गान वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत किया. यात्रा संयोजक सुभाष वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. अंत में भारत माता की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड संघचालक सूर्यदेव कुमावत, सनातन धर्म मण्डल के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, भारत विकास परिषद अध्यक्ष पन्नालाल चत्तर, भाजपा मण्डल भिनाय अध्यक्ष दाऊराम शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ऋषिकेश दोसाया, पूर्व सरपंच तुलसीराम खींची, वार्ड पंच दीपक शर्मा, घनश्याम सिंह राठौड नागोला, धनराज साहू, बजरंग लाल टेलर, किशन सिंह राठौड, प्रहलाद साहू, भागीरथ सिंह, सुनील पालीवाल, अंकित मेवाडा, कान सिंह राठौड, पर्वत सिंह राठौड, कालूराम शर्मा, हरिराम प्रजापत, ओमप्रकाश पंवार, आशाराम गुर्जर, बलदेव रायका, शंकर मेवाडा, विशाल धाबाई, अमरचंद खटीक, विश्व हिन्दू परिषद उपखण्ड टांटोटी अध्यक्ष रंगलाल जाट जोताया, कल्याणपुरा अध्यक्ष जगदीश खटीक, बजरंग दल संयोजक जोताया भानू प्रताप सिंह, सह संयोजक लेखराज देवासी जोताया, लालाराम जाट केबानिया, किशनलाल जाट भवानीखेडा, विक्रम सिंह राठौड, माणक बंजारा सहित सैकडों लोग उपस्थित थे.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सकल हिन्दू समाज व सभी सामाजिक संगठन विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, राधाकृष्णन शिक्षक संघ, श्री सनातन धर्म मण्डल, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, भारतीय जनता यूवा मोर्चा के आह्वान पर रविवार को दो अलग-अलग स्थानों दो तिरंगा यात्राएं प्रारम्भ हुई. पहली तिरंगा यात्रा कस्बे के कुण्ड वाले बालाजी के स्थान से प्रारम्भ हुई जो ग्राम सोलकला, नागोला, बडला, रघुनाथगढ, राममालिया, पीलाेदा, बूबकिया, रेण,हीरापुरा व उदयगढखेडा होते हुए टांटोटी तिराहे पर पहुंची, वही दूसरी तिरंगा यात्रा गणेश गिरी बाबा के स्थान जावला से प्रारम्भ हुई जो ग्राम जोताया, खेडी, चांदमा, टाटोंटी, केसरपुरा, मोतीपुरा, केबानिया, कल्याणपुरा, किटाप कुम्हारिया व बान्दनवाडा होते हुए टांटोटी तिराहा पर पहुुंच कर प्रथम तिरंगा यात्रा के साथ सम्मिलित हुई.

संयुक्त तिरंगा यात्रा कस्बे के बस स्टैण्ड, मोती चौक, आचार्य मौहल्ला, रेण गेट, नगीना बाजार, ईमाम चौक, सब्जी मण्डी, काेवडा बाजार, सदर बाजार, गढ चौक, आजाद चौक, मिश्रा मौहल्ला, तिवाडी मौहल्ला, भैरू बाजार, माली मौहल्ला, सांसी बस्ती व बस स्टैण्ड होते हुए कुण्ड वाले बालाजी के स्थान पर पहुंच कर सम्पन्न हुई. रास्ते में मोटरसाईकिलों पर तिरंगा लगाए व हाथों में तिरंगा लिए हुए लोग वंदे मातरम् व भारत मां की जय के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. तिरंगा यात्रा के आगे भारत मां के चित्र से सुसज्जित वाहन देश भक्ति के गीतों के साथ चल रहे थे. इस दौरान क्षेत्र के रास्ते भारत मां की जय के जयकारों से गूंज उठे. सुरक्षा को लेकर पुलिस थाना भिनाय के थानाधिकारी मय जाप्ता के यात्रा के साथ तैनात रहे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news