Pushkar Holi Festival: आज पुष्कर में दिखेगा यूक्रेन की आवाज का जादू, 25000 सैलानी होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1127085

Pushkar Holi Festival: आज पुष्कर में दिखेगा यूक्रेन की आवाज का जादू, 25000 सैलानी होंगे शामिल

 विश्व प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय होली महोत्सव अब अपने समापन कार्यक्रम की ओर आगे बढ़ रहा है. बुधवार रात हजारों देशी विदेशी पर्यटकों ने ढोल और चंग की थाप पर गैर नृत्य का लुत्फ उठाया

Pushkar Holi Festival: आज पुष्कर में दिखेगा यूक्रेन की आवाज का जादू, 25000 सैलानी होंगे शामिल

Pushkar: विश्व प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय होली महोत्सव अब अपने समापन कार्यक्रम की ओर आगे बढ़ रहा है. बुधवार रात हजारों देशी विदेशी पर्यटकों ने ढोल और चंग की थाप पर गैर नृत्य का लुत्फ उठाया. वही दूसरी ओर कस्बे के युवाओं ने पारम्परिक फाग गीत गाए. पुष्कर ला बेला होली मंडल के तत्वाधान में कस्बे के वराह घाट चौक में होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आयोजनों के अंतगर्त बुधवार को पारम्परिक लोक नृत्य के किये गए. आज 17 मार्च को स्थानीय राजस्थानी ढोल,सिंधी ढोल,नासिक ढोल वादक अपनी प्रस्तुतिया देंगे.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में होली पर पानी से भरे गुब्बारे बैन, धारा 144 के तहत मामला होगा दर्ज

आज रात में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रह्लाद पूजन और होलिका दहन किया जाएगा. जिसमें कस्बे के सभी परिवार सामूहिक रूप से पूजा करेंगे. 18 मार्च को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक वराह घाट चौक में डीजे की धुन पर विश्व प्रसिद्ध होली खेली जाएगी. जिसमें दुनिया भर के प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके डीजे अपनी मौजूदगी दर्ज करवाऐंगे. वही कस्बे के ब्रह्म चौक में ब्रह्म शक्ति संघटन के तत्वाधान में नाइट डीजे पार्टी में यूक्रेन के मशहूर बैंड शांति पीपुल की मशहूर सिंगर उमा देवी प्रस्तुति देंगी.  पर्यटकों की बढ़ती तादात को देखते हुए ला बेला होली मंडल ने पर्यटकों से तीर्थ के मुताबिक व्यवहार करते हुए मर्यादा बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: जानें कहां बनी मोदी, पुतिन और इमरान की टीम और पुष्पा लूट ले गया लाइम लाइट

वही पुष्कर में 25 हजार देशी विदेशी पर्यटकों के पुष्कर होली महोत्सव में शामिल होने के अनुमान लगाए जा रहे है. बीते 2 सालों में कोरोना के प्रभाव के चलते ठप्प पड़े पर्यटन व्यवसाय को आर्थिक संबल की रोज लगती नजर आ रही है. देसी विदेशी पर्यटकों की आवक को लेकर स्थानीय पुलिस महकमा भी अब सजग नज़र आने लगा है. फेस्टिवल के दौरान जिला पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.

Trending news