Alwar News: हत्याकांड मामले में खुली पोल, घायल गार्ड को नहीं मिली कोई मदद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2409711

Alwar News: हत्याकांड मामले में खुली पोल, घायल गार्ड को नहीं मिली कोई मदद

Tijara, Alwar News: राजस्थान के भिवाड़ी में 23 अगस्त को हुई चर्चित ज्वेलर्स हत्याकांड के बाद 10 दिन बाद कई लोगों के वादे किए हुए धरशाई हो गए. इस मामले में गंभीर घायल हुए सुरक्षाकर्मी को कोई मदद नहीं मिली. 

Alwar Crime News

Tijara, Alwar News: राजस्थान के भिवाड़ी में 23 अगस्त को हुई चर्चित ज्वेलर्स हत्याकांड के बाद 10 दिन बाद कई लोगों के वादे किए हुए धरशाई हो गए. दरअसल कमलेश ज्वेलर्स पर 23 अगस्त को 5 बदमाश डकैती करने के लिए दुकान में घुसे जहा पर बदमाशों ने सबसे पहले बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी पर हमला किया.

वहीं, बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग की, जिसमे दुकान मालिक जयसिंह सोनी के पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी. सुरक्षा गार्ड के कंधे में गोली लगने से वो गंभीररूप से घायल हो गया था. घायल गार्ड अजान सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसका साथ देने वाले लोग ही उसे भूल गए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो गांव, जहां शादी में की जाती है प्राइवेट पार्ट की आरती

इस हत्याकांड के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही भिवाड़ी पहुंचे और घायल गार्ड की हर संभव मदद को लेकर वादे किए, लेकिन वो वादे वादे ही रहे, जब गार्ड अजान सिंह के परिवार अजान सिंह को लेकर भिवाड़ी जिला अस्पताल मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे तो उनके परिवार ने अपनी आपबीती बताई.

परिवार के लोगों ने बताया कि गोली लगने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था, सभी ने साथ देने की बात तक कही, लेकिन सिर्फ वादों के अलावा किसी ने कोई आर्थिक मदद नहीं की. गार्ड की करीब 40 से 50 हजार रुपये जमा पूंजी भी खर्च हो गई. परिवार के लोग दिल्ली से डिस्चार्ज करवाकर गार्ड को उसके गांव यूपी ले गए लेकिन उनकी आप बीती से साफ है कि अब आगे भी घायद उस गार्ड को इलाज की दरकिनार ही रहेगी.  

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news