Trending Photos
Alwar news: बहरोड़ में जिलानी माता का विशाला मेला एवं भंडारा कार्यक्रम कल गुरुवार को आयोजित होगा. इससे पहले आज बुधवार को 511 महिलाओं के द्वारा कलश शौभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग से निकाली गई. जिलाणी माता मंदिर प्रांगण से शुरु हुई कलश यात्रा कचहरी के सामने से पुराना बस स्टैंड़, शिक्षक कालोनी, राठौड़ चौक, पुरानी सब्जी मंडी, तसींग मोड़ होते हुए बीसीएमओ कार्यालय के सामने से वापिस माता के मंदिर पहुंची. जहां यात्रा का समापन हुआ. कलश शौभा यात्रा के द्वारा माता के भजनों पर थिरकती रही. गुलाब व गेंदे के फूलों की पंखुडियों से जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- Beawar SDM ने किया महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
माता मंदिर पर यात्रा पहुंचने के बाद हवन-यज्ञ किया गया. रात्रि को लोक कलाकारों के द्वारा माता के भजनों की प्रस्तुती देने के साथ-साथ रातभर जागरण किया जाएगा. गुरुवार को कस्बे में जिलानी माता मंदिर में मेला और भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमे हजारों भक्त माता के दरबार मे मत्था टेक मन्नत मांगेंगे . जिलानी माता बहरोड क्षेत्र की कुलदेवी मानी जाती है. भंडारे को लेकर कमेटी के द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बीकानेर किसान सम्मेलन में रामेश्वर डूडी ने नहीं भेजा सचिन पायलट को बुलावा, क्या अशोक गहलोत से बढ़ रही करीबी !
कलश शौभा यात्रा के दौरान भाजपा नेत्री डॉ शानू राजकुमार यादव, नपा पार्षद पूनम यादव, सपना यादव, मुकेश देवी, पुष्पा देवी, कमलेश, ज्योति, बिन्दू देवी, ललीता यादव, अनिता, कविता यादव, मंजू देवी, मनोज देवी, रेखा देवी, ममता देवी, संतरा देवी, सरला देवी, धर्मेन्द्र यादव, कमांडाे प्रताप यादव, विक्रम यादव, भगवान सिंह यादव, बिजेन्द्र सिंह, अतरसिंह, सुभाष यादव, अमरसिंह, प्रदीप यादव सहित जिलानी माता मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.