Alwar News: अलवर में एक आरएसी जवान बेटी की सगाई के लिए छुट्टी लेकर घर आया था लेकिन घर आते ही उसकी मौत हो गई, जिससे खुशियां मातम में बदल गई.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान के अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र सागर मोहल्ले में एक आरएसी के जवान की घर की छत से पैर फिसलने से मौत हो गई. उसके बाद मृतक जवान के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतक घनश्याम सिंह निवासी सागर मोहल्ले का रहना वाला था और यह आर ए सी बटालियन में तैनात था. मृतक चोपानकी थाने में पिछले सालों से कार्यरत था और मंगलवार को मृतक की बेटी की सगाई थी. उसके लिए वह छुट्टी लेकर घर आया था.
यह भी पढ़ेंः इस वजह से अपनी ही बहन का भाई ने उजाड़ दिया सुहाग, गोली मारकर मन नहीं भरा तो काट...
सगाई कार्यक्रम समापन के बाद अपने घर की दूसरी मंजिल पर अपने भाइयों के साथ आराम कर रहा था. देर रात करीब एक बजे के करीब शौच करने के लिए उठा था, जिसका बैलेंस बिगड़ जाने के बाद ऊपर से नीचे जमीन पर आकर गिरा. जिससे उसके सर में गंभीर चोट लगी.
उसके बाद परिजन घनश्याम को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई .उसके बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़िए अलवर की एक और खबर
Alwar News: आधी रात को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने चलाया सफाई अभियान, 8 दिनों से सड़कों पर पड़ा था कचरा
Alwar latest News: राजस्थान के अलवर जिले सहित प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. प्रांतीय स्तर पर सरकार से वार्ता सफल नहीं हो पा रही है. बारिश होने के कारण सड़कों पर पड़ा कचरा सड़ने लगा है. जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी है. सरकार का फरमान आते ही नगर निगम ने आधी रात के बाद सफाई अभियान शुरू किया.
प्रमुख बाजारों से कचरा उठाया. वहीं दूसरी ओर सफाई नहीं होने पर व्यापारियों ने बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दे डाली. गुरुवार रात 12 बजे के बाद पुलिस कंट्रोल रूम से सफाई अभियान चल पड़ा. इस दरमियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉक्टर तेजपाल सिंह अतिरिक्त, जिला कलेक्टर बीना महावर, नगर निगम कमिश्नर बजरंग सिंह और चार थानों का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा.
जहां-जहां कचरा पड़ा था उन सब बड़े चौराहे से निगम प्रशासन ने अपने संसाधनों के जरिए शहर के बाजारों से कचरा उठाना शुरू कर दिया. सफाई कर्मचारी विरोध ना करें इसके चलते भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा. जेसीबी की सहायता से सड़कों पर कचरे को उठाया गया. गुरुवार देर शाम सरकार ने निकायों को खुद के स्तर पर सफाई अभियान करने का फरमान जारी किया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश का दौर जारी, 7-8 अगस्त को इन इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
अर्धरात्रि बाद नगर निगम प्रशासन अपने संसाधन लगाकर और अधिकृत एजेंसी और सिविल ठेकेदार से मैन पावर लेकर सफाई कराई. अर्धरात्रि बाद सबसे पहले शहर के घंटाघर से और कोतवाली के सामने से कचरा उठाया गया. उसके बाद नगर निगम के सामने, चर्च रोड, मन्नी का बड़, होप सर्कस, काशीराम का चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम, बस स्टैंड के सामने, कोर्ट रोड अशोक टॉकीज के सामने और नगली सर्किल, सोलंकी हॉस्पिटल से करीब 200 से 300 टन से अधिक कचरा उठाया.
चार थानों के 40 पुलिसकर्मी देर रात से ही साथ रहे. ठेका कंपनी से तीन लो, दो जेसीबी और 6 ट्रैक्टर मांगे गए. जिनके द्वारा शहर में सफाई अभियान चला. विशेष बात यह है कि शहर के 1380 सफाई कर्मियों की हड़ताल होने से शहर की सड़कों पर 2300 टन से ज्यादा कचरा पड़ा है. हड़ताली कर्मचारी ऑटो टीपर भी नहीं चलने दे रहे हैं. शहर में प्रतिदिन 175 टन कचरा सड़कों व डिपो से उठता है. जबकि लगभग 113 टन कचरा ऑटो टीपर से एकत्रित किया जाता है. यह कचरा नहीं उठने से सड़कों पर 8 दिन में 2300 टन कचरा एकत्रित हो गया था.