Alwar news: छात्र संघ चुनाव पर लगी रोक से छात्रों में आक्रोश, विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1824609

Alwar news: छात्र संघ चुनाव पर लगी रोक से छात्रों में आक्रोश, विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन

Alwar news: विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेज में छात्र संघ चुनाव पर लगी रोक से छात्रों में आक्रोश, आरएलपी के छात्र संगठन द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर किया विरोध प्रदर्शन.

 

Alwar news: छात्र संघ चुनाव पर लगी रोक से छात्रों में आक्रोश, विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन

Alwar news: आज सोमवार को राज ऋषि भरथरी विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर आरएलपी के छात्र संगठन द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पर लगाई रोक से छात्रों में आक्रोश है. वहीं चुनाव की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. युवाओं को राजनीति में आने के लिए सबसे अच्छा मौका छात्र संघ चुनाव होता है. यह बात आज आरएलपी के नेता संदीप ओला ने कही. 

आरएलपी संगठन के छात्र नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय की समस्याओं को समय-समय पर उठाया जाता है. छात्रों की लड़ाई लड़ सके और छात्रों के काम के लिए आवाज़ उठाएं. ऐसे छात्र नेताओं को कुचलने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. छात्र संघ चुनाव को लेकर मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत घबरा गए. कहीं विधानसभा चुनाव से पहले एनएसयूआई छात्र संगठन के प्रत्याशी हारने से पहले प्रदेश में कांग्रेस की किरकिरी ना हो जाए. 

वही पिछली बार छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई पूरे प्रदेश के 17 यूनिवर्सिटी में हार गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोची समझी साजिश के तहत कहीं हार का ठीकरा कांग्रेस पार्टी पर ना पड़े. इसलिए छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई गई. आरएलपी और विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे युवाओं में आक्रोश है. वही सर्व समाज के युवाओं के साथ विश्वविद्यालय की छत पर अपना विरोध प्रदर्शन किया. जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेंगे.

यह भी पढ़े-  सचिन पायलट के इलाके में मुरारीलाल मीणा को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Trending news