Alwar News: अलवर शहर के अरावली विहार थाना छेत्र अंतर्गत एक कोचिंग सेंटर के अंदर 17 वर्षिय बच्चे की हाथ व चप्पल से जमकर पिटाई की. पिता ने बच्चे के साथ शहर के अरावली विहार थाने पहुँचकर तत्काल प्रभाव से टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार चोर डुंगरी जयपुर रोड निवासी लोकेश शर्मा अपने बेटे नयन शर्मा के साथ अरावली विहार थाने पहुँचकर मारपीट व अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया.
बेटे नयन ने बताया कि आज रोजाना की तरह वह अपने कोचिंग सेंटर दादू क्लासेज स्किम 08 में पढ़ाई के लिए आया था. लेकिन टीचर की देरी की वजह से बच्चा अपना कल फिजिक्स के होने वाले एग्जाम की तैयारी बगल के रूम में बैठकर पढ़ाई कर रहा था. तभी उसी समय मैथ पढ़ाने वाले टीचर विक्रम सिंह आये और बच्चे को धमकाने लग गये की तुम टीचर्स के पास बैठ कर पढ़ाई क्यो नही कर रहे .
बच्चे ने बताया कि सर अभी टीचर के पास बैठ कर ही पढ़ाई कर रहा था. लेकिन दूसरे टीचर नहीं आये तो में अपने कल होने वाले एग्जाम की तैयारी कर रहा था. इसी बात पर टीचर आग बबूला हो गया. बच्चे को धमकाते हुए उसे घर जाने को कहा. लेकिन फिर टीचर विक्रम सिंह लोटा और बच्चे को पकड़कर हाथों से चप्पल से जमकर पीटा और उसको घसीटते हुए कोचिंग के बाथरूम तक ले गया. वहाँ भी पिटाई की.
उसके बाद टीचर बहार चला गया, तो बच्चे ने अपने बचाव के लिए खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया. कुछ देर बाद जब बच्चे को लगा कि टीचर कोचिंग सेंटर से बाहर चला गया. उसके बाद बच्चा टीचर के चंगुल से निकला और तुरंत प्रभाव से अपने पिता लोकेश शर्मा को पूरी घटना की जानकारी दी. पिता मोके पर पहुंचे और बच्चे को अपने साथ अरावली विहार थाने लेकर गए और मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी जांच सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार को सौपी गयी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही में जुट गई है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!