Kota News: कोटा में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2400398

Kota News: कोटा में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

बारां शहर के माथना रोड पर ढाबे के सामने फायरिंग कर युवक की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Kota News: कोटा में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

Kota News: बारां शहर के माथना रोड पर ढाबे के सामने फायरिंग कर युवक की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों से हथियार बरामदगी करने के बाद अन्य खुलासों को लेकर गहनता से पूछताछ की है.

पुलिस ने दी जानकारी
एसपी राजकुमार चौधरी ने इस मामल में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को माथना तिराहा निवासी लेखराज सुमन ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया था कि 20 अगस्त की रात को उसका बड़ा भाई दुर्गेश अपने ऑफिस से घर जा रहे थे. तभी वह माथना रोड स्थित ढाबे के बाहर रुक गया था. ढाबे के बाहर दो बाइक से नयापुरा निवासी गौतम सुमन, गोपाल कॉलोनी निवासी ललित प्रजापति, अभिषेक बैरवा भी वहां आए, जिन्होंने आते ही दुर्गेश के साथ गाली गलौच कर धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

ऐसे उतारा था मौत के घाट 
दुर्गेश ने उनको भगाने के लिए अपने पास की थैली से मिर्ची पाउडर निकालकर उनकी तरफ फेंक दिया. ऐसे में तीनों आरोपी वहां से भाग गए. कुछ ही देर बाद तीनों आरोपी वापस ढाबे पर आए. तभी अभिषेक बैरवा ने ईंट फेंककर दुर्गेश पर हमला किया. उसके बाद आरोपी गौतम सुमन और ललित सुमन ने उस पर फायरिंग कर दी. उसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग गए. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan High Court: राजस्थान हाई कोर्ट के 75 साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी- कहा दशक बाद गुलामी..."

 

वारदात को अंजाम देकर हुए थे फरार 
मौके पर मौजूद दूनी खेड़ा निवासी महेंद्र किराड़ और महेश माली आनन-फानन में उसके भाई दुर्गेश को लहूलुहान हालत में बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे कोटा रेफर कर दिया. कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

आरोपियों से की जा रही पूछताछ 
पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को शहर के पास मांगरोल रोड स्थित एक जगह से डिटेन कर पूछताछ की. गहनता से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों नयापुरा निवासी गौतम सुमन पुत्र मुकेश सुमन, गोपाल कॉलोनी निवासी ललित प्रजापति पुत्र जानकीलाल, अभिषेक उर्फ बच्चा पुत्र बबलू बैरवा को को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से हथियार बरामदगी और अन्य खुलासों को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Trending news