Trending Photos
Mundawar: तातारपुर थाना क्षेत्र इंद्रा बस्ती पुलिया के नीचे 16 मार्च को एक युवती की का शव मिला था. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में दिल्ली निवासी युवती के प्रेमी व उसकी पत्नी सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा देख रुकी ट्रेन, जानिए पूरा मामला
भिवाड़ी जिला पुलिस के तातारपुर थाना क्षेत्र में 16 मार्च को इंद्रा बस्ती पुलिया के नीचे बोरे में बंधी एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया. पुलिस ने 302 व 201 आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
एसपी भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह ने एएसपी नीमराणा जगराम मीणा व डीएसपी किशनगढ़बास अतुल अग्रे, एसएचओ तातारपुर विजय चंदेला के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की. आसपास के थानों सहित अन्य जिलों व राज्यो में भी अज्ञात महिला के शव मिलने पर सूचित किया गया. ब्लाइंड मर्डर को खोलना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था.
दिल्ली नंबर की गाड़ी से मिली घटना की कड़ी
पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए क्षेत्र में आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो पुलिस को 14 मार्च को एक दिल्ली नम्बर की गाड़ी इको स्पोर्ट संदिग्ध नजर आयी. जिसपर पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए टोल नाके तक फुटेज खंगाले ओर दिल्ली नम्बर की गाड़ी DL10 CN 9908 की डिटेल निकाली. टीम दिल्ली रवाना हो गयी.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
यह गाड़ी महिला सुनैना गुप्ता पत्नी कपिल गुप्ता निवासी दयानन्द विहार कड़कडुमा दिल्ली की निकली. पुलिस ने वहां पहुंचकर आसपास के थानों में भी वायरलेस से पता किया तो जानकारी में आया गांधी नगर के चांद मोहल्ला निवासी प्रियंका पुत्री पंकज बहल जिसकी उम्र करीब 29 साल थी. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 14 मार्च को परिजनों ने थाने में कराई थी. पता चला प्रियंका 14 मार्च को घर से एटीएम से पैसे निकालने के लिए निकली थी उसके बाद वह घर नहीं लौटी.
आरोपियों ने कबूल लिया
इधर पुलिस ने कार मालकिन सुनैना व उसके पति को दस्तयाब कर लिया ओर सख्ती से जब पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया. दरअसल पिछले आठ सालों से मृतका प्रियंका कपिल गुप्ता के बेटों को ट्यूशन पढ़ाया करती थी. इसी दौरान उसके कपिल के साथ सम्बन्ध बन गए. यह अवैध रिश्ता कई सालों तक चलता रहा. प्रियंका चाहती थी कि कपिल अपनी बीबी को तलाक दे और उसके साथ शादी करे. इसके बाद जब प्रियंका बार-बार उसे तंग करने लगी तो उसने अपनी पत्नी सुनैना को सारी बात बताई.
यह भी पढ़ें: नीमराणा में खेत में शौच करने गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म
पत्नी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
दोनों ने प्रियंका को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना तैयार की. इसके लिए दीपक ने प्रियंका की हत्या करने में अपने नौकर राजकिशोर और सचिन को भी शामिल कर लिया फिर 14 मार्च को कपिल ने ही फोन कर प्रियंका को बुलाया और अपनी गाड़ी इको स्पोर्ट फोर्ड कार में बैठा लिया. इसी दौरान कपिल के दोनों नौकर और उसकी पत्नी भी गाड़ी में बैठ गए. चलती गाड़ी में प्रियंका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए अलवर जिले की सीमा में आकर सुनसान जगह तातारपुर थाना क्षेत्र में इंद्रा बस्ती की पुलिया के नीचे पटक कर फरार हो गए थे. एसएचओ विजय कुमार चंदेला ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी महिला के पहने हुए जेवरात, मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद की जानी बाकी है.
Reporter: Jugal Kishore Gandhi