अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में मिलकपुर गुरुद्वारा के पूर्व ग्रन्थि गुरबख्श सिंह के विशेष समुदाय के लोगों द्वारा बाल काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, शुक्रवार को सिख संगत और विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो लोगों ने रामगढ़ थाने में पहुंच कर आक्रोश जताया. आरोपियो की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.
Trending Photos
Alwar: उधर एसपी तेजस्वीनी गौतम ने बताया इस मामले में चार टीमो सहित एसआईटी का गठन भी किया गया है. जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा. बीती रात रामगढ़ के मिलकपुर से अलावड़ा दवा लेने गए पुर्व ग्रन्थी गुरबख्श सिंह जब वापिस मिलकपुर लौट रहे थे, तो रास्ते में किसी ने उन्हें रोका ओर कहा तुम्हारे गांव का युवक शराब पीकर पड़ा है.
इसे भी गांव लेते जाओ इस पर गुरबख्श सिंह रुक गए, इसी दौरान वहां तीन चार युवक वहां आ गए. जिनके हाथ में छुरा था ,उन्होंने उनकी आंख में मिर्च डालकर आंखों पर पट्टी बांध दी, गुरुबख्श ने हाथपैर जोड़ते हुए कहा मुझे क्यों मार रहे हो मैं तो पुजारी हूं ,यहां का रहने वाला भी नही हूं.
मैं तो सीकरी का रहने वाला हूं. इस दौरान युवकों ने किसी जुम्मा नाम के व्यक्ति से फोन पर बात की यह तो कोई और है, इस पर युवकों को कहा गया इसके बाल काट दो , युवकों ने उसके बाल काट दिए और चले गए. उसके बाद उसने आंखों से पट्टी हटाकर अपनी गांव पहुंचा. इस मामले में एसपी ने कहा इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों में लड़की को भगा ले जाने का विवाद भी सामने आ रहा. उस पर भी जांच की जा रही है ,पीड़ित की शिकायत पर 307 में मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही है.
एसपी तेजस्विनी गौतम ने यह भी बताया इस मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाशी के लिए चार टीम बनाई गई है. एसआईटी का गठन किया गया है. एएसपी सरिता सिंह वही रामगढ़ में ही लगातार निगरानी बनाये हुए है. पीड़ित पक्ष को व सिख समाज को आश्वस्त किया गया है साथ ही मेव समाज के लोगों से भी साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई है. साथ ही एसपी ने कहा साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी. जिले में धारा 144 लगी हुई है ,सोशल मीडिया पर भी पुलिस टीम लगातार मोनिटरिंग कर रही है.
इस दौरान एसपी ने यह भी बताया कि पीड़ित ने जो पर्चा बयान दिया है, उसके अनुसार दोनों समुदायों के बीच लड़कियों को भगा ले जाने को लेकर भी विवाद हैं. दोनों ही समुदायों द्वारा एक दूसरे की महिलाओ को भगा ले जाने के चलते भी यह घटना हो सकती है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर अलावड़ा और मिलकपुर में विशेष जाब्ता लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें