अलवर में जाट जनचेतना और सम्मान समारोह में पहुँचे सत्यपाल मलिक, बोले- तीनों विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1743261

अलवर में जाट जनचेतना और सम्मान समारोह में पहुँचे सत्यपाल मलिक, बोले- तीनों विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है

Alwar news: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि देश जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री अमेरिका जा रहे हैं. पहलवानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पूरा देश और हम साथ हैं. पहलवानों को एक दो मीटिंग राजस्थान में करनी चाहिए

 

अलवर में जाट जनचेतना और सम्मान समारोह में पहुँचे सत्यपाल मलिक, बोले- तीनों विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है

Alwar news: जाट जन चेतना व सम्मान समारोह में अलवर पहुंचे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि देश जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री अमेरिका जा रहे हैं. पहलवानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पूरा देश और हम साथ हैं. पहलवानों को एक दो मीटिंग राजस्थान में करनी चाहिए. अगर वो ऐसा करते है. तो केंद्र सरकार को नाक रगड़नी होगी.

 उन्होंने कहा कि अगर आने वाले तीनों विधानसभा चुनाव में भाजपा को नहीं हराया गया. तो मणिपुर जैसे हालात इन राज्यों में होंगे. मणिपुर में हिंसा हो रही है. देश जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री अमेरिका जा रहे हैं. अमेरिका में ऐसा क्या रखा है. केंद्र सरकार मणिपुर के मुद्दे पर चुप है. देश के प्रधानमंत्री ने अभी तक मणिपुर के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया. लोगों को मारा जा रहा है व घरों को जलाया जा रहा है. लेकिन एक बार भी प्रधानमंत्री वहां नहीं गए.

किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और ना चुनाव लड़ लूंगा
पहलवानों की मुद्दे पर पूर्व राज्यपाल ने कहा कि यह शर्म की बात है जब पहलवान जीतकर आते हैं.तो उनको बुलाया जाता है. उनको सम्मान होता है. उस समय उन्हीं पहलवानों को बहन बेटी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि खाप पंचायत अपनी जगह है. लेकिन एक बार अगर राजस्थान में पहलवानों ने मीटिंग की तो केंद्र सरकार नाक रगड़ कर उनसे बात करेगी. सतपाल मलिक ने कहा कि मैं किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और ना चुनाव लड़ लूंगा. लेकिन जो अच्छा कैंडिडेट होगा उसके समर्थन में प्रचार करूंगा.

यह भी पढ़ें- Bikaneri Bhujia : बीकानेर की इस भुजिया में ऐसा क्या? एक बार खाएंगे तो आप भी हो जाएंगे दीवानें...

सतपाल मलिक ने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा राजे को भाजपा लेकर नहीं आएगी और बिना वसुंधरा राजे के प्रदेश में कोई काम नहीं होगा. तो वहीं कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत व सचिन पायलट के मुद्दे को कांग्रेस को समझा देना चाहिए. एमएसपी मुद्दे का समाधान करने के लिए सरकार की नियत नहीं है. क्योंकि इसमें सरकार के करीबी अडानी जैसे बड़े कारोबारियों का नुकसान होगा. प्रदेश में जाट मुख्यमंत्री के मुद्दे पर सतपाल मलिक ने कहा कि खुद जाट समाज इसका जिम्मेदार है. पिछली सरकार में क्रॉस वोटिंग जाट विधायक हुई थी. लेकिन इस बार प्रयास किए जाएंगे कि प्रदेश में जाट मुख्यमंत्री बने.

ट्रेन हादसे पर उन्होंने कहा कि इतने लोग मर गए हैं. सरकार ने उनकी जानकारी नहीं दी है. चार हादसों में भी जितने लोगों की मौत नहीं होती. इतने लोगों की मौत एक हादसे में हुई. सरकार ने मौत के आंकड़ों की सही जानकारी नहीं दी. पुलवामा अटैक को केंद्र सरकार ने अपनी राजनीति के लिए काम में लिया. जवानों की लाश पर केंद्र सरकार ने चुनाव लड़ा है.

यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: मन की बात में बोले पीएम- 2025 तक देश होगा टीबी से मुक्त

इस पूरे मामले की सही जांच नहीं कराई गई. अगर हम लोग पावर में आए. तो उस पूरे मामले की जांच होगी. देश में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. किसानों को दाम नहीं मिल रहा. जीडीपी के नाम पर केवल केंद्र सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. अग्निवीर योजना पर उन्होंने कहा कि सरकार केवल किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है. पहले किसानों के बच्चे सेना में भर्ती होते थे. लेकिन अब सेना में भर्ती भी नहीं हो पा रहे हैं.

REPORTER- ARUN VAISHNAV

Trending news