जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में दो सौ फुट रोड पर एक दुकान पर विज्ञापन का होर्डिंग लगाने के दौरान अचानक करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसको परिजनों ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
Trending Photos
Alwar: जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में दो सौ फुट रोड पर एक दुकान पर विज्ञापन का होर्डिंग लगाने के दौरान अचानक करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसको परिजनों ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर
मृतक के चाचा के लड़के जय शंकर सैनी ने बताया कि, मृतक विनोद सैनी निवासी साहब जोहड़ा का रहने वाला था. विनोद लखंडा वाले कुएं पर एक मेडिकल की दुकान पर कार्य करता था और विनोद रविवार को दुकान की छुट्टी होने पर अपने चाचा के लड़के जय शंकर सैनी के साथ दो सौ फुट रोड स्थित एक दुकान पर विज्ञापन के होर्डिंग लगाने का काम करने गया था.
सभी होर्डिंग लगाते समय अचानक विनोद को करंट लगा और वह बेहोश होकर मौके पर गिर गया. जिस पर विनोद को उसका भाई सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'