अलवर में वाहन चोरी करने आए चोर की लोगों ने पकड़ कर की धुनाई, जमकर उतारा अपना गुस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1196142

अलवर में वाहन चोरी करने आए चोर की लोगों ने पकड़ कर की धुनाई, जमकर उतारा अपना गुस्सा

अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र के एनईबी एक्सटेंशन स्थित एलआईजी फ्लैट्स निवासियों ने एक वाहन चोर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई बनाई और पुलिस के हवाले किया. कॉलोनी में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों में आक्रोश बना हुआ था. 

अलवर में वाहन चोरी करने आए चोर की लोगों ने पकड़ कर की धुनाई

Alwar: अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र के एनईबी एक्सटेंशन स्थित एलआईजी फ्लैट्स निवासियों ने एक वाहन चोर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई बनाई और पुलिस के हवाले किया. कॉलोनी में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों में आक्रोश बना हुआ था. आज एक चोर हाथ लगने के बाद लोगों ने उसपर जमकर अपना गुस्सा उतारा.

एनईबी एक्सटेंशन में बने एलआईजी फ्लैट में लगातार 15 दिनों से वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है. वाहन चोरी की आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को फ्लैट से वाहन चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया, उसके बाद स्थानीय लोग पार्षद हेतराम यादव के नेतृत्व में एनईबी थाने के बाहर पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर थाने के बाहर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

स्थानीय पार्षद हेतराम यादव ने बताया कि एलाइजी फ्लैट में आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं हो रही है. इसको लेकर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोई भी कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने के चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि बीती रात चोर चोरी करने के लिए आए थे जिसको फ्लाइट एक गार्ड ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने मांग की है कि पुलिस की गश्त व्यवस्था में सुधार हो जिससे क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके. 

यह भी पढ़ें- घर के पिछवाड़े से लुटेरे अंदर दीवार फांदकर घुसे, फिर महिलाओं को चाकू दिखा आधे घंटे तक किया ये गलत काम  

Report- Jugal Gandhi 

Trending news