Rajasthan Live News: राजस्थान में राज परिवार विवाद गहराया, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई, दिल्ली पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2531346

Rajasthan Live News: राजस्थान में राज परिवार विवाद गहराया, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई, दिल्ली पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan Live News: विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन विवाद मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. बड़ी पोल से लेकर धूणी और जनाना महल तक के क्षेत्र को कुर्क कर दिया गया है और घंटाघर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस पहुँच गए हैं. वह आज दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह 8 बजे राजस्थान के सांसदों के साथ बीकानेर हाउस में ब्रेकफास्ट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद कल दोपहर में जयपुर लौटने का उनका कार्यक्रम है.

Rajasthan Live News: राजस्थान में राज परिवार विवाद गहराया, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई, दिल्ली पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा
LIVE Blog

Rajasthan Live News: विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन विवाद मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. बड़ी पोल से लेकर धूणी और जनाना महल तक के क्षेत्र को कुर्क कर दिया गया है और घंटाघर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया गया है. यह कार्रवाई विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन के दौरान हुए विवाद के बाद की गई है. जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्ती से निपटने का फैसला किया है और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस पहुँच गए हैं. वह आज दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे. कल सुबह 8 बजे राजस्थान के सांसदों के साथ बीकानेर हाउस में ब्रेकफास्ट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद कल दोपहर में जयपुर लौटने का उनका कार्यक्रम है.

 

26 November 2024
09:27 AM

Rajasthan Live News:  जोधपुर आसाराम से जुड़ा मामला आयुर्वेद सेंटर पर चल रहा इलाज डॉ अरुण त्यागी लगातार कर रहे इलाज आसाराम को कई बीमारियां सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस,नंबर स्पॉन्डिलाइटिस,ट्राइजेमनल न्यूरेजिया जैसी है बीमारियां हार्ट की एंजियोग्राफी कराने के बाद में है ब्लॉकेज बॉडी पेन, इंसूनिया के अलावा प्रॉपर नींद नहीं आने की भी है बीमारी आसाराम के भक्त यहां भी आयुर्वेद सेंटर के बाहर डाले हुए है डेरा आसाराम की एक झलक देखने को मिल जाए इसके लिए रहते है फिराक में

09:26 AM

Rajasthan Live News:  दिल्ली बीकानेर हाउस में राजस्थान बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के साथ मुलाकात करेंगे सीएम भजनलाल। नाश्ते पर सभी सांसदों के साथ होगी चर्चा। केंद्रीय मंत्री और सांसद पहुंच रहे बीकानेर हाउस। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे बीकानेर हाऊस। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी पहुंचे बीकानेर हाउस। सांसद राव राजेंद्र सिंह, पीपी चौधरी, मंजू शर्मा, राजेंद्र गहलोत पहुंचे बीकानेर हाउस। कुछ देर में सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचेंगे बीकानेर हाउस।

07:21 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में आज से सफाईकर्मियों की झाड़ू डाउन हो गई है. संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघ की हड़ताल के कारण न तो झाड़ू निकलेगी और न ही हूपर आएगा. यह हड़ताल राइजिंग राजस्थान-स्वच्छ सर्वेक्षण के बीच हो रही है. सफाईकर्मी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से खफा होकर सफाईकर्मी हड़ताल पर गए हैं. नगर निगम के अधिकारी अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं, जिससे आवेदन नहीं हो पा रहे हैं. जबकि कल आवेदन की अंतिम तिथि है.

 

07:18 AM

Rajasthan Live News: विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन विवाद मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. बड़ी पोल से लेकर धूणी और जनाना महल तक के क्षेत्र को कुर्क कर दिया गया है और घंटाघर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया गया है. यह कार्रवाई विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन के दौरान हुए विवाद के बाद की गई है. जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्ती से निपटने का फैसला किया है और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

 

07:18 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में आज हैकर्स टीबीटी परीक्षा का पेपर आउट करने का प्रयास करेंगे. इस बीच, कर्मचारी चयन बोर्ड टीबीटी का मॉक एग्जाम आयोजित करने जा रहा है. यह परीक्षा पहले ऑफलाइन, फिर सीबीटी और अब टीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकना है. टैबलेट बेस्ड टेस्ट (टीबीटी) का परीक्षण कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा. इसके लिए युवाओं से वालंटियर फॉर्म मांगे गए थे. टीबीटी मॉक परीक्षा दो दिन, आज और कल, जयपुर के दुर्गापुरा में आयोजित की जाएगी. इस प्रणाली को पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने में कारगर माना जा रहा है. परीक्षण के बाद, सरकारी स्कूलों में डीबीटी एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.

07:17 AM

Rajasthan Live News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सक्रिय सदस्यता के लिए एक नया मानदंड शामिल किया है, जिसके अनुसार 50 सामान्य सदस्य बनाने वाला ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बन सकता है. पहले यह संख्या 100 थी, लेकिन अब इसे घटाकर 50 कर दिया गया है. यह बदलाव बीजेपी संविधान में किया गया है.  इस नए मानदंड के अलावा, बीजेपी ने सक्रिय सदस्यता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की है. इसके अलावा, पार्टी ने यह भी कहा है कि जनसंघ के समय कार्यकर्ताओं, मीसा बंदी, बुजुर्ग कार्यकर्ताओं पर सदस्य बनाने की पाबंदी नहीं होगी. साथ ही, समाज के प्रबुद्ध जनों को भी घर जाकर सक्रिय सदस्य बनाया जा रहा है. 

07:16 AM

Rajasthan Live News: आज जयपुर में संविधान दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सभा का आयोजन किया जाएगा. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के नेतृत्व में यह विचार गोष्ठी दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जाएगी. विचार गोष्ठी में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष बीएम शर्मा मुख्य वक्ता और पूर्व एएजी सत्येंद्र सिंह राघव विशिष्ट अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम में विधायक, पूर्व मंत्री, बोर्ड निगमों के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, विधानसभा प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद, चारों अग्रिम संगठन के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

Trending news