कुर्सी पर बैठने के लिए मना करने पर बढ़ा बवाल, मुण्डावर में आमने-सामने हुए विधायक और बीडीओ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205251

कुर्सी पर बैठने के लिए मना करने पर बढ़ा बवाल, मुण्डावर में आमने-सामने हुए विधायक और बीडीओ

MLA-BDO Fight: मुंडावर पंचायत समिति में बीडीओ ने प्रधान पति को कुर्सी पर बैठने के लिए मना करने पर बवाल बढ़ता जा रहा है.

कुर्सी पर बैठने के लिए मना करने पर बढ़ा बवाल

Mundawar: मुंडावर पंचायत समिति में बीडीओ ने प्रधान पति को कुर्सी पर बैठने के लिए मना करने पर बवाल बढ़ता जा रहा है. इस मामले में पंचायत समिति पहुंचे विधायक मनजीत चौधरी व बीडीओ के बीच हुए विवाद के बाद अब स्थानीय लोगो ने विधायक व प्रधान पति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया. 

मुण्डावर पंचायत समिति में बीडीओ एवं मुण्डावर विधायक के बीच चल रहे सियासी खेल ने बुधवार को नया रंग ले लिया. हुआ यूं की मुण्डावर प्रधान सुनीता देवी के स्थान पर उनके पति महेश गुप्ता प्रधान कार्यालय पर आए तो बीडीओ गुलाब सिंह गुर्जर ने उन्हे सीट पर बैठने से ये कहकर मना कर दिया की प्रधान उनकी पत्नी है आप नहीं, जिसपर मामला इस कदर बढ़ा की प्रधान सुनीता गुप्ता एवं भाजपा विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने वहां पहुंचकर न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि बीडीओ के कार्यालय पर ही ताला लगा दिया. 

ज्ञात रहे पूर्व में भी बीडीओ गुलाब सिंह गुर्जर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी पर उनके कार्यालय में नियम विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक करने को‌ लेकर मामला दर्ज करवा चुके है. इधर मामले की सूचना मिलने पर जिला पार्षद भीमराज यादव के नेतृत्व ने कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता बीडीओ गुलाब सिंह के समर्थन में आकर प्रधान एवं विधायक के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन करने लगे. देखते ही देखते मामला सियासी रंग में रंग गया. कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतंत्र मे विधायक व प्रधान द्वारा अपने पद का दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे. वहीं विधायक ने बीडीओ का शासन के ईशारे पर कार्य करने वाला अधिकारी बताते हुऐ मामले को जबरदस्ती सियासी रंग देने की बात कही. 

इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश गुर्जर, जिला महासचिव अशोक पटेल, श्योपुर सरपंच महेंद्र गुर्जर, रामसिंह कमांडो, गिर्राज गुप्ता, हिमांशु मौखरी, सत्यवीर चौधरी आदि मौजूद रहे. 
Report- Jugal Gandhi 

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए मोदी सरकार ने किए ये बड़े काम, दी करोड़ों की सौगात

यह भी पढ़ें- परिवार की आर्थिक हालत खराब, पिता 15 सालों से अस्वस्थ, बेटे ने किया जिला टॉप

Trending news