जालोर मामले के विरोध में युवाओं ने किशनगढ़ बास में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Alwar: अनुसूचित जाति के छात्र इन्द्र कुमार पुत्र देवाराम मेघवाल की अध्यापक छैलसिंह की ओर जानलेवा पिटाई से हुई मौत के विरोध में विभिन्न संगठनों के सैकड़ों युवाओं नें राष्ट्रपति, राज्यपाल, बाल विकास मन्त्रालय राजस्थान, शिक्षा मन्त्री राजस्थान, जिला कलक्टर अलवर के नाम ज्ञापन सौंपकर तुरंत न्याय देने की मांग की है.
राजस्थान के जिला जालोर तहसील सायला के गांव सुराणा निवासी अनुसूचित जाति के छात्र इन्द्र कुमार की अध्यापक छैलसिंह की ओर से जानलेवा पिटाई से हुई मौत के विरोध में भीम सेना, अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोग और विभिन्न संगठनों के सैकड़ों युवाओं नें राष्ट्रपति, राज्यपाल, बाल विकास मंत्रालय, शिक्षा मंत्री, जिला कलक्टर अलवर के नाम मृतक इन्द्र कुमार के परिजनों को सहायता और निष्पक्ष जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए. साथ ही जालौर के जिला कलक्टर और एसपी तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करने की मांग की है.
किशनगढ़ बास कस्बे के वशिष्ठ मार्केट में पीजी काॅलेज मैदान में सैकड़ों युवाओं ने भीमसेना के जिला अध्यक्ष कमल सिंह के नेतृत्व में एकत्रित होकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जहां सरकार सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए. साथ ही 'कोरोना से बड़ी बिमारी है छूआछूत', 'खानापूर्ति नहीं न्याय चाहिए', 'गरीबों पर अत्याचार बन्द करो', 'इन्द्र कुमार के आरोपी को फांसी दो' के स्लोगनों से लिखी तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सैकड़ों युवाओं की रैली वशिष्ठ मार्केट से शुरू होकर बस स्टेण्ड, घंटाघर चैक से मुख्य बाजार होती हुई सरकारी अस्पताल के सामने से होते हुए उपखण्ड कार्यालय परिसर में पंहुची. उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि जालौर के सायला थाना क्षेत्र के गांव सुराणा में अनुसूचित जाति के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की छुआछूत और जातिगत भेदभाव की भावना और मानसिकता के कारण हुई निर्मम हत्या नें पूरे देश और प्रदेश को विचलित कर दिया है.
जिस विद्यालय की में घटना घटित हुई है उस विद्यालय पर तुरन्त प्रभाव से बंद करवाया जाए. विद्यालय की मान्यता रद्द की जाए. जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो सके. सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को पांच लाख रूपये का मुआवजा और तुरंत न्याय दिलवाने की घोषणा की है, लेकिन मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. इसलिए मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए. घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से न्याय की मांग करने पर पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार पर लाठीचार्ज किया. जिनमें उन्हें चोटें आई हैं. घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और सभी दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.
इस मौके पर भीमसेना के जिला अध्यक्ष कमल सिंह, युवा मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष रामनाथ, पूर्व पार्षद प्रदीप संगवैया, मेघवाल समाज के ब्लाॅक अध्यक्ष विजय सिंह पप्पी, पार्षद सुनील सांवरिया, ऐडवोकेट शेरसिंह मेघवाल, पूर्व छाोओत्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र पटेल, रवि रसगोन, पूर्व पार्षद बलबीर सिंह, पूर्व सरपंच हेतराम, धनराज, विक्रम सिंह, नरेश बंजारा, मनोज, जयपाल, गजानंद, राकेश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ