Rajasthan Next CM: PM मोदी को खून से लिखा खत! किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1996476

Rajasthan Next CM: PM मोदी को खून से लिखा खत! किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग

भाजपा नेता और सवाई माधोपुर से विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है.

Rajasthan Next CM: PM मोदी को खून से लिखा खत! किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग

Rajasthan Next CM: भाजपा नेता और सवाई माधोपुर से विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिख कर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.

मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर सपोटरा विधानसभा क्षेत्र निवासी भाजपा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. प्रताप पाकड़ ने खून से पत्र लिखकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया. प्रताप पाकड़ ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान कांग्रेस सरकार के खिलाफ 5 साल तक विपक्ष की भूमिका निभाई.

साथ ही पेपर लीक प्रकरण, बीरागनाओं को न्याय दिलाना, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, पुजारी को न्याय दिलाना, श्यामपुर में विजय गुर्जर को न्याय दिलाना, दलित समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए लगातार आंदोलन किया. किरोड़ी ने गरीब शोषित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया. डॉक्टर किरोड़ी को मुख्य मंत्री बनाने के लिए खून से पत्र लिखा है. इसी प्रकार मीणा समाज सहित विभिन्न संगठनों ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई है.

गौरतलब है कि राजस्थान में भाजपा को 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है, तो वहीं भाजपा कांग्रेस के खाते में सिर्फ 69 सीटें आई हैं, जबकि बाकी सीटें अन्य और निर्दलीयों के खाते में गई है. भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम चल रहे हैं, इस पर जल्द फैसला होने की उम्मीद है.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan NEW CM Live: राजस्थान में बहुमत मिलने के बाद भी BJP में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं, पढ़िए हर पल अपडेट

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी तक पहुंचने के लिए शूटर्स ने किया नवीन सिंह शेखावत का इस्तेमाल, पढ़ें कार्रवाई की अपडेट

Trending news