Rajasthan: दौसा की चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी का पीएम पर दिए गया भाषण उन पर भारी पड़ गया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले पर नोटिस थमा दिया है.
Trending Photos
Rajasthan: दौसा की चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी का पीएम पर दिए गया भाषण उन पर भारी पड़ गया है. पीएम पर की गई टिप्पणी को लेकर इलेक्शन कमीशन ने नोटिस थमाया है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को प्रियंका से 30 अक्टूबर की शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा है. यह नोटिस आयोग ने तब भेजा है जब बीजेपी की तरफ से शिकायत की गई कि प्रियंका ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
बता दें कि कांग्रेस महासचिव ने 20 अक्टूबर को दौसा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी, जिसे आचार संहिता का उललंघन माना गया है. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग में बीजेपी ने प्रियंका के खिलाफ पीएम पर नीजि टिप्पणी करने पर आयोग में शिकायत की थी. शिकायत के लिए बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग पहुंचा था, इनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अर्जुन राम मेघवाल, अनिल बलूनी और ओम पाठक शामिल थे. उन्होंने लिखित शिकायत के साथ-साथ प्रियंका गांधी के वीडियो को भी प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रियंका का दावा झूठा है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि कानूनों के अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'अपराध' किया है. क्या प्रियंका गांधी कानून से ऊपर हैं.
प्रियंका ने अपनी स्पीच में देवनारायण जी मंदिर की घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि आपने तो देखा ही होगा, मैंने टीवी पर देखा पता नहीं सच हैं कि नहीं, देवनारायण जी के मंदिर में शायद गए थे कुछ समय पहले, वहां एक लिफाफा डाला हैं अब मैंने टीवी पर देखा कि 6 महीने के बाद लिफाफा खोला जा रहा हैं. जनता सोच रही हैं कि भगवान जानें क्या होगा इस लिफाफे में, देश के इतने बड़े नेता प्रधामंत्री जी आए थे, वो लिफाफा डाल कर गए हैं. लिफाफा खोला, इक्कीस रूपए निकलें. अब आप मुझे बताइए कि एक तरह से यही हो रहा हैं देश में, घोषणाएं बडी-बडी मंच पर खडे होकर कैसे-कैसे लिफाफे दिखाये जा रहे हैं आपको और जब आप उन लिफाफो को खोलते हैं जब चुनाव खत्म हो जाता हैं और बारी आती है कि काम करके दिखाओ तो कुछ नहीं होता"
Jaipur: भरतपुर में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, राजस्थान सरकार पर हमलावर हुई BJP
Video: एक बार फिर शादी करने को तैयार हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, रखी है यह शर्त