Banswara news: बांसवाड़ा जिले में एसपी अभिजीत सिंह के जरिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया .एक विशेष अभियान। 14 घंटे में जिले के सभी थाना पुलिस ने 848 अपराधियों को गिरफ्तार किया .
Trending Photos
Banswara news: राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा( DGP Umesh Mishra) ,अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ( अपराध ) दिनेश एम.एन के निर्देशन में प्रदेश भर में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ के अभियान को लेकर रविवार को बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह भी एक्शन में मोड में नजर आए .
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राज्य पक्षी गोडावण के जन्म पर जलवायु मंत्री ने जताई खुशी, ट्वीट कर के कहा ये
इस अभियान के तहत जिले में पुलिस की 100 टीम के 500 पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने 14 घंटे में 848 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के जरिए जिले में असामाजिक तत्वों, वांछित अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर ,हार्डकोर अपराधियों,अवैध हथियार स्पलायर, मारपीट ,चोरी ,लूट ,डकैती और अन्य मामलों में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- एक ट्वीट जिनसे मचा दी हलचल, क्या राजेंद्र राठौड़ सच में हैं नेता प्रतिपक्ष ? या वसुंधरा राजे के आगे सब फेल
यह गिरफ्तारी एसपी अभिजीत सिंह के साथ एएसपी कानसिंह भाटी और डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन पर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. यह अभियान बांसवाड़ा जिले में देर रात से शुरू हुआ जो रविवार को दिन भर चला. पुलिस के इस एक्शन के बाद अपराधियों में खलबली मच गई है. और अधिकतर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- एक ट्वीट जिनसे मचा दी हलचल, क्या राजेंद्र राठौड़ सच में हैं नेता प्रतिपक्ष ? या वसुंधरा राजे के आगे सब फेल
धरपकड़ अभियान को लेकर एसपी अभिजीत सिंह ने बताया डीजीपी के निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड़ का एक अभियान चलाया गया है. जिसमें बांसवाड़ा पुलिस ने अब तक 11530 जगह दबिश देकर 848 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह पूरी कार्रवाई हमारी पुलिस टीम ने की है. अभी यह कार्रवाई जिले में लगातार जारी रहेगी और हम जिले में अपराधियों की धरपकड़ जारी रखेंगे.