बांसवाड़ा में 484 पट्टों का वितरण, मंत्री की मौजूदगी में लोगों को मिले पट्टे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1284111

बांसवाड़ा में 484 पट्टों का वितरण, मंत्री की मौजूदगी में लोगों को मिले पट्टे

 जिले के 324 ग्रामीणों को 160 सामुदायिक पट्टे समेत कुल 484 पट्टों का वितरण किया गया. इस समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

बांसवाड़ा में 484 पट्टों का वितरण, मंत्री की मौजूदगी में लोगों को मिले पट्टे

बांसवाड़ा: जिले के 324 ग्रामीणों को 160 सामुदायिक पट्टे समेत कुल 484 पट्टों का वितरण किया गया. इस समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. यह समारोह टीएडी विभाग की ओर से आयोजित किया गया.  जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा वनाधिकार के तहत पट्टे वितरण का कार्यक्रम हरिदेव जोशी रंगमच में आयोजित किया गया. पट्टा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया मोजूद रहे.

वहीं, अध्यक्षता कुशलगढ़ विधायक रमिला खडि़या ने की. वहीं, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख रेशम मालवीया,  कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, उपवन संरक्षक जिग्नेश शर्मा, सभापति नगर परिषद् जैनेन्द्र त्रिवेदी, गढ़ी प्रधान कान्ता भील, बांसवाड़ा प्रधान बलवीर रावत, जिला परिषद् सदस्य नानालाल निनामा ने की.

2005 से पहले जमीन पर रहने वालों को मिलेगा पट्टा

 इस दौरान पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री अर्जुन बामणिया का आभार व्यक्त किया. मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, जिले की समस्त पंचायत समितियों के लाभार्थियों को जिनका वन अधिकार का पट्टा 2005 के पहले का जमीन पर कब्जा है, उन तमाम व्यक्तियों को पट्टे वितरित किए हैं. अभी और आने वाले समय में जिस व्यक्ति ने वन भूमि पर 2005 से पहले कब्जा कर रखा है और उसकी आजीविका उस पर निर्भर है. उन सबको मुख्यमत्री के निर्देशन में हम पट्टे देने का कार्य करेंगे.  बड़ी तादाद में पट्टे वितरित किए हैं उनको पिछली सरकार ने निरस्त किए थे. हमारी सरकार ने इन सभी को एक बार फिर चेक कराया और उन्हे पट्टे वितरित किए. अभी तक बांसवाड़ा जिले में हमने हमारी सरकार बनने के बाद 15 हजार पट्टे व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से दिए हैं.

Reporter- Ajay ojha        

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news