Baran: खाली प्लाट पर मिला शव, जहर,तेज गर्मी और डीहाईड्रेशन से मौत
Advertisement

Baran: खाली प्लाट पर मिला शव, जहर,तेज गर्मी और डीहाईड्रेशन से मौत

 एसआई देवकरण का कहना है कि फिलहाल युवक की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. शुरुआती जांच में लग रहा है कि युवक ने जहर खाया और फिर इस दौरान तेज गर्मी और डीहाईट्रेशन के चलते उसकी मौत हो गयी.  शव के पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा.

Baran: खाली प्लाट पर मिला शव, जहर,तेज गर्मी और डीहाईड्रेशन से मौत

Baran : राजस्थान के बारां शहर के मेला ग्राउंड के नयापुरा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के पास मंगलवार शाम को खाली प्लॉट में अज्ञात युवक का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे मे लेकर अस्पताल मोर्चरी पहुंचाया गया. शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किए जा रहे है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बारां कोतवाली थाना एसआई देवकरण ने बताया कि मेलाग्राउंड क्षेत्र के नयापुरा में नाले के पास खाली प्लॉट में युवक का शव मिला है. सूचना मिलते ही जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों से भी शव की शिनाख्त की कोशिश की गयी लेकिन पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.

 एसआई देवकरण का कहना है कि फिलहाल युवक की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. शुरुआती जांच में लग रहा है कि युवक ने जहर खाया और फिर इस दौरान तेज गर्मी और डीहाईट्रेशन के चलते उसकी मौत हो गयी.  शव के पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा.

पुलिस की ओर से मृतक की शिनाख्त की कोशिश जारी है. इधर, अस्पताल मोर्चरी पहुंचने के बाद एंबुलेंस काफी देर तक वहीं खड़ी रही. करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक भी शव को एंबुलेंस से उतारने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कोई सहायक कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचने से परेशानी हुई.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news