Baran: वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की गतिविधियों के खिलाफ की कार्रवाई,10 बीघा जमीन मुक्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2037146

Baran: वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की गतिविधियों के खिलाफ की कार्रवाई,10 बीघा जमीन मुक्त

Baran news: 3-4 दिन में जिले में कई ट्रैक्टर जप्त कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. जिससे वन भूमि पर अवैध खनन कर्ताओं में खलबली मची हुई है.

 

अतिक्रमण की गतिविधियों के खिलाफ की कार्रवाई

Baran news: बारां जिलें के छीपाबड़ौद समूचे जिले में वन विभाग की धरोहर को अवैध खनन व अतिक्रमण कर तहस नहस करने पर अमादा अतिक्रमी व खनन माफियाओं के विरुद्ध विभाग ने कार्रवाई करते हुए वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कर अवैध ट्रेक्टर भी जब्त किए.

3-4 दिन में जिले में कई ट्रैक्टर जप्त 
बारां उप वन संरक्षक दीपक गुप्ता बारां के निर्देशन में वन विभाग द्वारा अवैध खनन, अवैध अतिक्रमण अवैध कटान आदि के खिलाफ ताबड़तोड़ करते हुए बीते 3-4 दिन में जिले में कई ट्रैक्टर जप्त कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. जिससे वन भूमि पर अवैध खनन कर्ताओं में खलबली मची हुई है.

छीपाबडौद रेंज के वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई है. 

खनन माफियाओं के विरुद्ध विभाग ने कार्रवाई
क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र कुमार कोली छीपाबड़ौद के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण रोकथाम को वनपाल नाका सेतकोलू के वनखण्ड सेतकोलू में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गांव राजपूरा खालसा में वन भूमि में अवैध पत्थर का कोट ढहाते हुए लगभग 10 बीघा जमीन में जेसीबी चलवाकर नष्ट करते हुए वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. 

नाका बिलेण्डी के वन क्षेत्र मिश्रौली से अवैध खनन परिवहन करते हुए पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली जप्त कर राजस्थान वन अधिनियम के तहत हैं कार्यवाही की .

नाका झिनझिनी के वन क्षेत्र मंडोला गांव में वन भूमि पर अवैध फेंसिंग ध्वस्त कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.

10 बीघा जमीन में जेसीबी चलवाकर नष्ट 

आपको बता दें कि बारां में वन विभाग का एक्शन देखने को मिल रहा है. बीते 2-4 दिनों से वन विभाग ताबातोड़ एक्शन में नजर आ रहा है. वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई गई है. 

यह भी पढ़ें:खेत में फसल को पानी देने जा रहे किसान पुत्र की करंट लगने से मौत

Trending news