Baran News: पीएम जनमन योजना प्रगति, सहरिया जनजाति क्षेत्र में विकास कार्य तेज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2122586

Baran News: पीएम जनमन योजना प्रगति, सहरिया जनजाति क्षेत्र में विकास कार्य तेज

Rajasthan News: पीएम जनमन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों को लेकर बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अब तक हुए विकास कार्यों के साथ ही आगामी कार्य योजना की जानकारी दी. 

Baran News: पीएम जनमन योजना प्रगति, सहरिया जनजाति क्षेत्र में विकास कार्य तेज

Baran News: प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत बारां जिले में भी सहरिया जनजाति क्षेत्र में विकास कार्य गति पर है. इस महा अभियान के तहत 11 तरह के योजनाओं का लाभ बारां जिले में निवास करने वाले सहरिया परिवारों को दिया जा रहा है. जिला कलेक्टर रोहताश सिंह ने प्रेस वार्ता कर जन मन योजना के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी. साथ ही आगे की कार्य योजना के बारे में भी बात की.  

सहरिया बस्ती में होंगी सभी मूलभूत सुविधाएं 
जिला कलेक्टर रोहताश सिंह ने बताया कि 15 नवंबर 2023 को पीएम जनमन योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना के तहत 33743 परिवारों को चिन्हित किया गया था. योजना के तहत चिन्हित परिवारों को 11 मूलभूत सुविधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13275 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसका लाभ कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन सहरिया बस्ती को डेवलप किया जा रहा है, जिसमें सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. 

पीएम जनमन योजना का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने का प्रयास 
जिला कलेक्टर रोहताश सिंह बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया जनजाति क्षेत्र में नए आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों , बहुउद्देशीय केंद्रों, सड़कों, पेयजल, आवास निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई है. इस स्वीकृति के बाद आवासों का काम भी प्रगति पर है. वहीं, सड़के भी बनना शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सहरिया जनजाति क्षेत्र में जन जन तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. जिला कलेक्टर ने 

ये भी पढ़ें- महर्षि दधीचि भवन का शिलान्यास समारोह आज, सांसद रामचरण बोहरा भी आमंत्रित

Trending news